The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • NEET-PG question Ppaper to be ...

NEET-PG Exam के क्वेश्चन पेपर की तैयारी पर बड़ी अपडेट आई है

2 जुलाई को NEET-PG परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में साइबर सेल अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में कथित तौर पर ये फैसला लिया गया कि NEET-PG एग्जाम के प्रश्नपत्र अब परीक्षा से महज कुछ घंटे पहले ही तैयार किए जाएंगे.

Advertisement
new dates of NEET PG exam to be announced soon (photo-aajatak)
नई तारीखों की जल्द से जल्द घोषणा की जाएगी (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
निहारिका यादव
2 जुलाई 2024 (Published: 18:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NEET UG परीक्षा के पेपर लीक को लेकर मचे हंगामे के बीच अब NEET-PG परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि NEET-PG परीक्षा का प्रश्नपत्र एग्जाम शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही तैयार किया जाएगा (NEET-PG Question Paper). सूत्रों के मुताबिक, NEET-PG परीक्षा गृह मंत्रालय की देख-रेख में आयोजित की जाएगी. और मंत्रालय परीक्षा से महज कुछ घंटे पहले ही प्रश्नपत्र तैयार करेगा. ये इंतजाम पेपर लीक की आशंका को देखते हुए किए जाएंगे.

इससे पहले NEET पेपर लीक विवाद के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीती 22 जून की रात को NEET-PG परीक्षा स्थगित कर दी थी. ये एग्जाम 23 जून को होने वाला था. ऐसे में इस परीक्षा की नई तारीख का इंतजार हो रहा है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- NEET मामले में जांच कहां तक पहुंची? प्रिंसिपल से लेकर पत्रकार के अरेस्ट तक की पूरी कहानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार, 2 जुलाई को NEET-PG परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में साइबर सेल अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में कथित तौर पर ये फैसला लिया गया कि NEET-PG एग्जाम के प्रश्नपत्र अब परीक्षा से महज कुछ घंटे पहले ही तैयार किए जाएंगे. प्रश्नपत्र पहले से सेट नहीं होंगे. कहा गया कि इससे पेपर लीक की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. सरकार अलग-अलग एजेंसियों के जरिए यह देख रही है कि कहीं पर किसी भी तरीके से कोई लूप होल या कमी की गुंजाइश न रहे.

NEET-PG परीक्षा के सफल आयोजन के लिए खुद गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय समेत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय बड़े स्तर पर निगरानी रख रहे हैं. इस मामले में इन मंत्रालयों की जांच लगभग अंतिम चरण में है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जा सकती है.

इससे पहले 22 जून को NEET-PG परीक्षा स्थगित करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि एहतियाती कदम के तौर पर NEET-PG को स्थगित किया जा रहा है. 

वीडियो: राहुल गांधी ने अयोध्या पर क्या कहा कि मोदी खुद जवाब देने के लिए उठे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement