'NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड नीतीश कुमार', तेजस्वी यादव ने एक और शख्स पर यही आरोप लगाया
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों को पता है कि जब भी BJP शासन में आती है पेपर लीक होते हैं.
NEET पेपर लीक मामला लगातार खबरों में बना हुआ है. मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम पर कई आरोप लगाए थे. अब इन आरोपों पर तेजस्वी यादव की तरफ से जवाब आया है (Tejashwi Yadav on NEET Paper Leak). तेजस्वी ने कहा कि यदि सरकार को कोई शंका है तो वो उनके PS को बुला करके पूछताछ कर ले.
पेपर लीक मामले में लग रहे आरोपों पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा,
“जो इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है वो बेनिफिशियरी हो सकता है, लेकिन मास्टरमाइंड अमित आनंद और नीतीश कुमार हैं. हम लोगों ने फोटो भी साझा कर दी है. लोगों को पता है कि जब भी BJP शासन में आती है पेपर लीक होते हैं.”
तेजस्वी ने उप मुख्यमंत्री सिन्हा के बयान पर कहा कि उन्हें इसका कोई ज्ञान नहीं है और आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के अधिकारी उनको कुछ ब्रीफ नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, “शिक्षक भर्ती के जो आरोपी थे वो बिना जेल गए बाहर रहकर बेल भी ले लिए. हमें सब जानकारी है. पूरे मामले को डायवर्ट किया जा रहा है. हमसे जोड़ा जा रहा है. हम तो स्पष्ट तौर पर बोलते हैं कि जिनको जो जांच करनी है कर ले.”
तेजस्वी ने आगे कहा कि INDIA गठबंधन इस मुद्दे पर एक साथ है. सरकार को NEET परीक्षा रद्द करनी चाहिए.
विजय सिन्हा ने क्या आरोप लगाए?इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने 20 जून को आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव के PS प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप के जरिए मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक करवाया था. उन्होंने आगे कहा, “गेस्ट हाउस में जिन लोगों को पकड़ा गया है, वो प्रीतम से जुड़े हुए हैं और प्रीतम पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस हैं. प्रीतम ने दबाव बनाकर गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई थी.”
कौन हैं प्रीतम कुमार?प्रीतम कुमार (52 साल) बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. अगस्त 2022 में उन्हें नई पदस्थापना मिली और तेजस्वी यादव का निजी सचिव (सरकारी) बनाया गया. प्रीतम बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं.
प्रीतम, सिकंदर और अनुराग.. आपस में हैं रिश्तेदारआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर प्रसाद यादवेंदु दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर है. उसने अपने भतीजे अनुराग के नाम से गेस्ट हाउस के रूम बुक कराए थे. पुलिस अनुराग और सिकंदर दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है. माना जा रहा है कि सिकंदर पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है. उसने ही गेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों को रखवाने और गैंग की मदद से पेपर रटवाने का प्लान बनाया था. अनुराग ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा कि सिकंदर उसके फूफा हैं. वो ही गेस्ट हाउस लेकर पहुंचे थे और वहां रात भर पेपर रटवाया गया. सिकंदर और अनुराग ने अपने ‘कबूलनामे’ में कहा कि पेपर लीक केस के आरोपी अमित कुमार आनंद और नीतीश कुमार ने मुझसे कहा था कि हम लोग NEET, BPSC और UPSC के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक कराते हैं और परीक्षार्थियों को रटवाते हैं.
प्रियंका गांधी भाजपा पर लगाए आरोपकांग्रेस जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में पिछले 5 सालों में 43 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. भाजपा राज में पेपर लीक हमारे देश की राष्ट्रीय समस्या बन गया है जिसने अब तक करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. उन्होंने X पर लिखा,
“भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. सबसे ज्यादा युवा आबादी हमारे पास है. भाजपा की सरकार हमारे इन युवाओं को कुशल और सक्षम बनाने की जगह उन्हें कमजोर बना रही है. करोड़ों होनहार छात्र दिन-रात मेहनत से पढ़ाई करते हैं, अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, माता-पिता, तन-पेट काटकर पढ़ाई का बोझ उठाते हैं.”
प्रियंका ने आगे कहा कि बच्चे सालों वैकेंसी आने का इंतजार करते हैं. वैकेंसी आती है तो फॉर्म भरने का खर्चा, परीक्षा देने जाने का खर्चा, और अंत में सारा प्रयास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. भाजपा का भ्रष्टाचार देश को कमजोर कर रहा है.
वीडियो: 'मोदी पेपर लीक रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते' राहुल गांधी ने सरकार को घेरा