The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • NEET Paper leak Ravi atri name...

NEET कांड में UP Police पेपर लीक के मास्टरमाइंड का नाम जुड़ा, पूरी कहानी ये है

NEET पेपर लीक मामले में अब रवि अत्रि का नाम सामने आया है. रवि अत्री को यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड बताया जाता है. इसे 10 अप्रैल को UP STF ने गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Ravi Atri NEET paper leak solver gang up police STF
रवि अत्रि के तार संजीव मुखिया से जुड़े हैं. (आजतक)
pic
आनंद कुमार
22 जून 2024 (Updated: 22 जून 2024, 19:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NEET पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बिहार के बाद अब इस पेपर लीक के तार यूपी से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, अमित आनंद और संजीव मुखिया के बाद पेपर लीक मामले में एक और नाम जुड़ा है, रवि अत्री का. रवि अत्री को यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड बताया जाता है. इसे 10 अप्रैल को UP STF ने गिरफ्तार किया था.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, रवि अत्री ने राजीव नयन मिश्रा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया था. यूपी STF ने इस मामले में रवि अत्री समेत 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. अब NEET परीक्षा पेपर लीक मामले में भी इसका कनेक्शन सामने आया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार पुलिस की आर्थिक आपराधिक इकाई (EOU) को संदेह है कि रवि अत्री गिरोह ने ही नीट एग्जाम का पेपर लीक किया है. और परीक्षा के एक दिन पहले क्वेशचन पेपर सॉल्वर गैंग तक पहुंचाया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने झारखंड के रास्ते बिहार तक ये क्वेशचन पेपर पहुंचाए थे.

ये भी पढ़ें - 'NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड नीतीश कुमार', तेजस्वी यादव ने एक और शख्स पर यही आरोप लगाया

संजीव मुखिया से जुड़े हैं तार

रवि अत्री के तार NEET पेपर लीक के आरोपी बिहार के संजीव मुखिया और अतुल वत्स के साथ जुड़े हुए हैं. दरअसल, रवि अत्री और संजीव मुखिया के बेटे साथ पढ़ाई कर चुके हैं. संजीव मुखिया का बेटा BPSC टीचर परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में पहले से जेल में है.

आजतक से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रवि अत्री ने STF की पूछताछ में बताया कि जब वह 12 वीं पास कर मेडिकल की तैयारी करने कोटा गया था. उसी दौरान वह पेपर लीक कराने वाले सॉल्वर गैंग के संपर्क में आया. रवि अत्री पहले भी PMT पेपर लीक में जेल जा चुका है. 

इससे पहले NEET पेपर लीक मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया था. जिसमें पता चला कि नीट का पेपर सबसे पहले कथित मास्टरमाइंड संजीव कुमार के पास पहुंचा था. उसे किसी प्रोफेसर ने फोन पर पेपर भेजा था. सूत्रों के मुताबिक आरोपी प्रोफेसर की भी पहचान कर ली गई है. संजीव पर आरोप है कि वो 2010 से ही कई परीक्षाओं के पेपर लीक कराने में शामिल रहा है.

वीडियो: NEET पेपर लीक विवाद के बीच NTA ने CSIR UGC NET परीक्षा क्यों टाल दी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement