The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • neanderthal family researcher ...

इंसानों के चार लाख साल पहले के पूर्वज निएंडरथल ऐसे दिखते थे, नोबेल विनर की खोज से बनीं तस्वीरें

निएंडरथल 40 हजार साल पहले विलुप्त हो गए थे.

Advertisement
Neanderthal family
एक निएंडरथल पिता और उसकी बेटी. (फोटो सभार: Max Planck Institute for Evolutionary Anthropology)
pic
धीरज मिश्रा
20 अक्तूबर 2022 (Updated: 20 अक्तूबर 2022, 20:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शोधकर्ताओं ने पहली बार एक निएंडरथल परिवार (Neanderthal Family) की तस्वीर जारी की है. उन्होंने साइबेरिया के 13 निएंडरथल व्यक्तियों की तस्वीर बनाई है, जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. इसमें एक निएंडरथल पिता और उसकी बेटी की भी तस्वीर है. शोधकर्ताओं ने बताया कि ये लोग छोटे समूहों में रहते थे, जिसमें 10 से 20 सदस्य हुआ करते थे.

निएंडरथल का स्वरूप आधुनिक मानवों से काफी मिलता जुलता है. इनकी हड्डियां सबसे पहले जर्मनी के डसेलडोर्फ पूर्व की निएंडर घाटी में मिली थीं, इसलिए इन्हें ‘निएंडरथल’ कहा जाता है. मानवों के पूर्वज (होमो सेपियन्स) उनके संपर्क में भी थे और अक्सर उनके बीच इंटरब्रीडिंग यानी कि एक-दूसरे के बीच संबंध बनाए जाते थे.

निएंडरथल की उत्पत्ति करीब चार लाख साल पहले हुई थी और वे आज से करीब 40 हजार साल पहले विलुप्त हो गए. वे यूरोप और सुदूर पूर्व दक्षिणी साइबेरिया के अल्ताई पर्वत श्रृंखला में फैले हुए थे.

निएंडरथल पर ये अध्ययन जिस शख्स ने किया है, उनका नाम है स्वंते पाबो. पाबो को निएंडरथल के DNA पर खोज करने और मानवों के पूर्वजों से जु़ड़ीं कई गुत्थियां सुलझाने के लिए साल 2022 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

रूस के साइबेरिया की चागिरस्काया गुफा, जहां निएंडरथल की हड्डियां मिली हैं. (फोटो: एपी)

पाबो की अगुवाई में मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इवोल्यूशनरी एंथ्रोपोलॉजी के शोधकर्ताओं ने निएंडरथल के 13 जीनोम का इस्तेमाल कर उनके पूरे एक समुदाय की तस्वीर पेश की है. वैसे तो निएंडरथल का स्वरूप और उनके इतिहास की एक मोटा-माटी जानकारी पहले ही खोजी जा चुकी है, लेकिन ये पहला मौका है जब एक निएंडरथल शख्स के पूरे परिवार और उसके घराने की जानकारी सामने आई है.

वैज्ञानिकों ने रूस की दो गुफाओं में मिली छोटी हड्डियों से DNA निकालकर उसके आधार पर 13 अलग-अलग निएंडरथल के बीच के रिश्ते की तस्वीर पेश की है. इससे ये भी पता चला है कि वो कैसे रहते थे. इन नए शोध को Nature जर्नल में प्रकाशित किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, निएंडरथलों का ये समूह रूस में दक्षिणी साइबेरिया के अल्ताई पहाड़ों की तलहटी में लगभग 54 हजार साल पहले रहते थे. पिछले 14 सालों से इस स्थान (चागिरस्काया गुफा) पर निएंडरथल के अवशेषों का उत्खनन हो रहा है.

इन गुफाओं को निएंडरथल शिकार शिविरों के रूप में इस्तेमाल करते थे. यहां पर बाइसन और घोड़े जैसे जानवरों के भी अवशेष मिले हैं. चागिरस्काया गुफा में 80 से अधिक निएंडरथल जीवाश्म मिले हैं, जो कि दुनिया में कही भी मिले इस तरह के जीवाश्म की सर्वाधिक संख्या है.

रूस की दो गुफाओं- ओक्लाडनिकोव और चागिरस्काया में मिली हड्डियों के आधार पर निएंडरथल परिवार के बारे में पता चला है. (फोटो: एपी)

वैज्ञानिकों ने जिस निएंडरथल परिवार का खुलासा करने में सफलता हासिल की है, उसमें एक निएंडरथल पिता और उसकी किशोर बेटी शामिल है. साथ ही रिश्तेदारों की एक जोड़ी- एक युवा लड़का और एक वयस्क महिला, जो कि संभवत: उसकी चचेरी बहन, चाची या दादी है.

इस रिसर्च के एक लेखक लॉरिट्स स्कोव ने कहा, 

'कई निएंडरथल के दांतों और हड्डियों से प्राचीन डीएनए का विश्लेषण करने वाला यह हमारा नया अध्ययन पहला है, जो लगभग एक ही समय में रहते थे. जीवाश्म 1980 के दशक के मध्य में ओक्लाडनिकोव गुफा की पुरातात्विक खुदाई और 2007 से चागिरस्काया गुफा में मिले थे.'

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में ऐसे कई साक्ष्य सामने आए हैं, जो ये दर्शाते हैं कि निएंडरथल में तकनीकी कौशल, संज्ञानात्मक क्षमताएं (cognitive abilities) और प्रतीकात्मक व्यवहार हमारे प्राचीन होमो सेपियन्स पूर्वजों के समान प्रभावशाली थे.

वीडियो: पटाखा फोड़ने वाले आतिशबाजी का इतिहास जानते हैं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement