The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nargis Fakhri Sister Aliya Fak...

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन न्यूयॉर्क में गिरफ्तार, आग लगाकर एक्स बॉयफ्रेंड को मारने का आरोप

आरोप है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस Nargis Fakhri की बहन Aliya Fakhri बिल्डिंग में घुसीं और अपने एक्स बॉयफ्रेंड से चिल्लाकर कहा कि 'आज तुम सब मरने वाले हो.' इसके बाद एक गवाह जब अपने घर से बाहर निकला तो देखा कि आग लगी हुई थी. इस पूरे मामले पर नरगिस फाखरी का भी बयान आया है.

Advertisement
Nargis Fakhri with her sister
आलिया फाखरी और नरगिस फाखरी. (तस्वीर: अगस्त 2015 के नरगिस के फेसबुक पोस्ट से)
pic
रवि सुमन
3 दिसंबर 2024 (Updated: 3 दिसंबर 2024, 16:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की बहन आलिया फाखरी (Aliya Fakhri Arrested) को न्यूयॉर्क के क्वींस शहर में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी एक महिला दोस्त की हत्या की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. 43 साल की आलिया को ‘फर्स्ट डिग्री मर्डर’ के मामलों में आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि 35 साल के एडवर्ड जैकब्स ने आरोपी के साथ रहने से इनकार कर दिया था. 

क्वींस की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने इस मामले को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसके अनुसार, आलिया पर जैकब्स और उनकी 33 साल की महिला दोस्त अनास्तासिया एटिएन को मारने का आरोप है. 2 नवंबर की सुबह आलिया, दो मंजिला गैराज में पहुंची थीं. जहां जैकब्स और एटिएन मौजूद थे. जैकब्स उस वक्त दूसरे मंजिल पर सो रहे थे. डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने बताया है कि वहां पहुंच कर आलिया, जैकब्स पर चिल्लाईं और कहा, “आज तुम सब मरने वाले हो”.

इस मामले के एक गवाह ने बताया कि चिल्लाने की आवाज सुनकर वो बाहर निकला. तो उसने देखा कि गैराज में आग लगी हुई थी. एटिएन को जब आग का पता चला तो वो नीचे आ गई थीं. लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वो वापस इमारत में चली गईं. और फिर दोनों में से कोई भी नहीं बच पाया. डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने बताया कि जैकब्स और एटिएन की मौत धुएं के कारण और थर्मल चोटों (भीषण गर्मी से शरीर को पहुंचने वाला नुकसान) से हुई है. 

ये भी पढ़ें: AI की महिला पायलट का शव मिला, परिवार का आरोप, 'बॉयफ्रेंड नॉनवेज के लिए बेइज्जत करता था'

आलिया फाखरी को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. अगले दिन फाखरी को फर्स्ट डिग्री मर्डर के 4 मामलों के साथ-साथ सेकेंड डिग्री मर्डर के 4 मामलों में भी आरोपी बनाया गया. न्यूयॉर्क डेल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन आरोपो में दोषी पाए जाने पर उन्हें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है.

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने कहा,

“आरोपी ने एक पुरुष और एक महिला को आग में फंसाकर उनकी जान ले ली. इस मामले में मुकदमा चलाने के दौरान हमारी संवेदनाएं एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया एटिएन के परिवारों के साथ हैं.”

Aliya Fakhri
क्वींस की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की ओर से जारी प्रेस रिलीज.
"रिजेक्शन को स्वीकार नहीं किया"

जैकब्स की मां जेनेट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया,

“तीन बच्चों के पिता जैकब्स ने लगभग एक साल पहले फाखरी से रिश्ता तोड़ लिया था. जैकब्स ने उसे बताया कि उसे अब इस रिश्ते में नहीं रहना. पिछले एक साल में उसने कई बार फाखरी से कहा कि वो उससे दूर चली जाए और उसे अकेला छोड़ दे. लेकिन उसने रिजेक्शन को स्वीकार नहीं किया.”

जेनेट की मां ने बताया कि जैकब्स अपने पीछे 11 साल के जुड़वां बेटों और 9 साल के एक बेटे को छोड़ गए हैं. 

Aliya Fakhri की मां का बयान

इस बीच आलिया फाखरी की मां ने भी अपनी बेटी पर लगे आरोपों को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं कि उनकी बेटी का इस आग से कोई लेना-देना है. उन्होंने डेली न्यूज को बताया कि उन्हें नहीं लगता कि वो किसी की भी हत्या कर सकती है. उनके मुताबिक, आलिया एक ऐसी इंसान है जो हर किसी का ख्याल रखती है.

स्थानीय मीडिया ने ऑनलाइन जेल रिकॉर्ड के हवाले से बताया है कि फाखरी को रिकर्स द्वीप पर रोज एम सिंगर सेंटर में रखा गया है. अदालत में 9 दिसंबर को इस मामले को लेकर अगली सुनवाई होनी है. आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया है.

Nargis Fakhri का बयान

नरगिस के एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे ग्रुप से पुष्टि की है कि अभिनेत्री के पास इस मामले पर बात करने के लिए कुछ भी नहीं है. वो 20 साल से अपनी बहन के संपर्क में नहीं हैं और बाकी दर्शकों की तरह उन्हें भी इस घटना के बारे में समाचारों से पता चला है.

वीडियो: Air India की लेडी पायलट का सुसाइड, बॉयफ्रेंड पर आरोप

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement