The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mythical bird Garuda from Rama...

वीडियो: क्या ये राम को बचाने वाले गरुड़ के वंशज हैं? सच्चाई जान लीजिए

फेसबुक मैसेज में कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के बैतूल में एक पेड़ के कोटर में मिले हैं ये पक्षी.

Advertisement
Img The Lallantop
इसको गरुड़ बताया जा रहा है, जबकि ये उल्लू की एक प्रजाति बार्न आउल है.
pic
स्वाति
5 मार्च 2018 (Updated: 5 मार्च 2018, 11:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
खबर की शुरुआत एक कहानी से:
रावण राजा था लंका का. राम अयोध्या के शहजादे थे. सौतेली मां को खटके. राम को देस छोड़ना पड़ा. बीवी थीं सीता. उनको साथ लिया. और छोटे भाई लक्ष्मण भी साथ आ गए. जंगल में रहने लगे. एक दिन रावण उनकी पत्नी को उठाकर ले गया. जंग छिड़ी. जंग में रावण के बेटे मेघनाद ने राम पर अनोखा तीर छोड़ा. जैसे नागराज के हाथ से सांप निकलते थे. वैसे ही उस तीर से नाग निकले. नागों ने राम को बांध लिया. राम फंस गए. ऐसे में उनकी मदद की गरुड़ ने. गरुड़ आए और नागों को खा लिया. थैंक यू हो गरुड़ का कि उन्होंने राम को बचा लिया.
ये रामचरितमानस की कहानी है. राम के टाइम में गरुड़ हुआ करते थे. ऐसा कहते हैं. बाद में वो खत्म हो गए. मतलब विलुप्त हो गए. ऐसा भी कहते हैं. हमको नहीं पता कि गरुड़ होते थे कि नहीं होते थे. लेकिन अब गरुड़ों के होने का सबूत मिल गया है. वो फिर से पैदा हो रहे हैं. कहां? यहीं. हमारे भारत में. जय हो. जय हो.

क्या लिखा है वायरल पोस्ट में? फेसबुक पर लोग कुछ वीडियोज शेयर कर रहे हैं. इसमें एक अजीब सा दिखने वाला प्राणी है. प्राणी को बहुवचन में पढ़िएगा. देखने से लगता है कि छोटे हैं. बच्चे. वायरल पोस्ट के मुताबिक, ये गरुड़ के बच्चे मध्य प्रदेश में पैदा हुए हैं. यहां बैतूल जिला है. उसमें आठनेर नाम की एक तहसील है. इस तहसील में एक गांव है- धमोरी. सोशल मीडिया के मुताबिक, यहीं धमोरी गांव में एक नीम का पेड़ है. इस पेड़ में एक खोल है. खोल माने कोटर. इसी के अंदर एक गरुड़ ने नौ बच्चों को जन्म दिया है. इस वायरल पोस्ट में दो जगहों के वीडियो हैं. एक किसी कंस्ट्रक्शन साइट की है. और एक किसी कोटर की है.
लोग कह रहे हैं, राम की महिमा है कई लोगों ने फेसबुक पर ये पोस्ट और वीडियो साझा किया है. शेयर करने वाले कई लोग इसे राम की महिमा मान रहे हैं. ऐसे ही एक पोस्ट को फेसबुक पर 34 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. ये खबर लिखे जाने तक इसे साढ़े 45 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. 10,000 के करीब कॉमेंट हैं इस पोस्ट पर. ज्यादातर कॉमेंट में आपको 'जय श्री राम' लिखा मिलेगा. ऐसी ही पोस्ट पिछले साल (2017) में भी वायरल हुई थीं. तब कई लोग इनको एलियन बता रहे थे. एलियन मतलब किसी और ग्रह के जीव. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ये खूब चल रहा था. वायरल पोस्ट में जो कंस्ट्रक्शन साइट वाला वीडियो है, ये पहले का है. 2017 में इसी को लोग एलियन बता रहे थे. कोटर वाला जो दूसरा वीडियो है, वो कहीं और का है. उसको लोग गरुड़ बता रहे हैं. गरुड़ बताने वालों को शायद एलियन वाली थिअरी मालूम नहीं. उन्होंने उनको भी गरुड़ ही बताया है.
बार्न आउल की खासियत है इसका दिल का आकार का चेहरा. ये संरक्षित प्रजाति का है.
बार्न आउल की खासियत है इसका दिल का आकार का चेहरा. ये संरक्षित प्रजाति का है.

एकदम झूठा है ये दावा गलत है. पूरा गलत. चाहे विशाखापत्तनम में एलियन पैदा होने वाले पोस्ट हों. या मध्य प्रदेश में गरुड़ पैदा होने का दावा. वीडियो में जो जीव आपको दिख रहे हैं, वो उल्लुओं की एक खास प्रजाति है. बार्न ऑउल. ये ही है इनका नाम. बड़ा मासूम सा दिखने वाला जीव होता है ये. दिल के आकार का चेहरा. नीचे की तरफ चोंच निकली होती है. नुकीली सी. गोल काली आंखें. आंखों के बीच से नीचे चोंच तक गई नाक. इतना प्यारा सा दिखता है ये बार्न उल्लू. बड़े जिज्ञासु से होते हैं. कुछ नजर आता है, तो दीदा फाड़कर देखते हैं. भारत के कई हिस्सों में उल्लू की ये प्रजाति पाई जाती है. हार्ट शेप, यानी दिल के आकार का इसका चेहरा इसकी खासियत है.
ये शायद किसी पेड़ में बना कोटर है. वहीं पर मादा बार्न उल्लू ने अंडे दिए होंगे. जिनसे ये बच्चे निकले. इनको लोग गरुड़ के बच्चे बोल रहे हैं.
ये शायद किसी पेड़ में बना कोटर है. वहीं पर मादा बार्न उल्लू ने अंडे दिए होंगे. जिनसे ये बच्चे निकले. इनको लोग गरुड़ के बच्चे बोल रहे हैं.

वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट, 1972 के तहत संरक्षित प्रजाति है ये चूंकि ये बच्चे हैं, तो इनके पंख ठीक से उगे नहीं अभी. बड़े होने पर पंख भी आ जाएंगे इनके. ये एक संरक्षित प्रजाति है. हो सकता है गरुड़ और एलियन वाली वायरल पोस्ट पर यकीन करने वाले लोगों ने बार्न आउल को पहले कभी नहीं देखा हो. तभी ये मान बैठे कि ये गरुड़ पक्षी है.
अगर आपको भी ऐसी कोई अफवाह फैलाने वाली वायरल पोस्ट या वीडियो दिखे, तो हमें lallantopmail@gmail.com पर बताइए. हम उसका पोस्टमॉर्टम करेंगे.


ये भी पढ़ें: 
Paracetamol P-500 में 'विश्व का सबसे खतरनाक वायरस' होने की खबर का ये है सच

क्या JNU वाले नजीब ने सच में ISIS जॉइन कर लिया है?

सारा हिंदुस्तान एक वक़्त इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का सच जानने को पागल था

क्या किसी 'लव जिहादी' ने पूजा का सिर धड़ से अलग किया?



'नाकाम लव जिहादी के हाथों हिंदू लड़की की हत्या' की सच्चाई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement