'EVM को अनलॉक करने वाला फोन NDA कैंडिडेट के साले के पास था', इस आरोप पर EC ने क्या बताया है?
Mumbai North West लोकसभा सीट पर रविन्द्र वायकर (Ravindra Waikar) को 48 वोट से जीत मिली थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रविन्द्र वायकर के साले के पास वो फोन था जिस पर आने वाले OTP से EVM अनलॉक होती है. अब चुनाव आयोग ने इस आरोप को गलत बताया है, आयोग ने और क्या-क्या कहा?
Advertisement
Comment Section
वीडियो: लोकसभा चुनाव के कारण राज्यसभा की ये सीटे खाली हो गईं, किस राज्य में कितनी सीट है?