अब इंटरनेट नहीं चलने पर IAS ने टेलीकॉम एंप्लॉयी को 'पीटा', FIR दर्ज
IAS अधिकारी ने भी क्रॉस-कंप्लेन की है. वहीं, पुलिस के पास घटना का CCTV फुटेज है.
IAS अधिकारी अपने रवैये को लेकर बार-बार विवादों में रहते हैं. मध्यप्रदेश के शाजापुर के DM किशोर कन्याल का वो वीडियो सबने देखा जिसमें वो एक ट्रक ड्राइवर को 'तुम्हारी औकात क्या है' कहते दिखे. अब मुंबई में एक IAS अधिकारी और उनके भाई पर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के दो इंजीनियरों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों इंटरनेट राउटर ठीक करने आए थे, लेकिन अधिकारी और उनके भाई ने कथित रूप से उन पर हमला कर दिया.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अमन मित्तल 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं. अमन और उनके भाई के खिलाफ नवी मुंबई के रबाले पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस स्टेशन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मित्तल बंधु इस बात से नाराज थे कि उनके नए WiFi सिस्टम की इंटरनेट स्पीड तेज नहीं हो पा रही थी. इसके बाद उन्होंने एयरटेल से आए दो इंजीनियर्स भूषण गुजर और सागर मंधारे के साथ मारपीट कर दी. ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसकी कॉपी भी पुलिस को सौंपी गई है. फिलहाल, मामले में खबर लिखे जाने तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इधर भूषण गुजर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में घटना वाले दिन की कहानी बताई. उनके मुताबिक,
"उन्हें (अमन मित्तल और उनके भाई) को 30 दिसंबर तक राउटर कनेक्शन लगवाना था. हमने अमृतेश सिंह नाम के इंजीनियर को भेजा. उसने राउटर लगाया और वापस आ गया.
लेकिन, इसके कुछ देर बाद ही मित्तल ब्रदर्स हमें कनेक्शन में गड़बड़ी की शिकायत के लिए फोन करने लगे. लेकिन, अमृतेश वहां से जा चुका था और सागर मंधारे उसी बिल्डिंग में काम से गया था. तो हमने उसे वहां भेज दिया. और पूरे समय कॉल पर उनके साथ बना रहा."
भूषण के मुताबिक, जैसे ही सागर वहां पहुंचा मित्तल बंधुओं ने गुस्से में गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया,
"मामला काफी गंभीर हो चुका था. इसलिए मैंने अपने सीनियर्स को जानकारी दी और खुद घटनास्थल पर पहुंच गया. वहां देखा कि अमन सागर की छाती पर बैठा हुआ था."
भूषण ने बताया कि उनके साथ भी मारपीट की गई जिससे उनका अंगूठा 'फ्रैक्चर' हो गया. उनके साथ गए दूसरे व्यक्ति ने मामला सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन मित्तल ने कथित तौर पर उसके साथ भी अभद्रता की जिससे डर कर वो वहां से चला गया. इतने में आरोपियों ने आसपास से 4-5 लोग बुला लिए और मामला बढ़ गया.
भूषण ने ये भी आरोप लगाया कि अमन मित्तल ने पुलिस को बुलाया और एक कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में UPI से वाईफाई राउटर का पैसा जबरन ट्रांसफर कर लिया. उनका कहना है कि उनके बॉस और लीगल टीम की हेल्प के बाद FIR दर्ज कराई जा सकी. वहीं, मित्तल भाईयों ने भी दोनों इंजीनियर्स के खिलाफ क्रॉस कंप्लेन दर्ज कराई है. उन्होंने भी मारपीट और फिजिकल अब्यूज का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- रिटायर्ड IAS अफसर ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा और मेंटल टॉर्चर का आरोप
IAS अधिकारी ने क्या आरोप लगाया?हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में अमन मित्तल की ओर से दर्ज कराई FIR के हवाले से लिखा गया है कि उन्होंने ₹5232 का वाईफाई कनेक्शन लगवाया था. लेकिन, वो चल नहीं रहा था. फिर उन्होंने दोबारा इंजीनियर बुलाया तो उसने कहा कनेक्शन सही है. इसके बाद उसने अमन को गाली दी और उनके प्राइवेट पार्ट्स पर हमला कर दिया. FIR के मुताबिक, इंजीनियर्स ने मशीन से भी हमला किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया.
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरी घटना पर रबाले पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र कोटे पाटिल ने बताया कि एयरटेल के इंजीनियर्स को काफी चोट आई है. उन्होंने कहा,
हमने अमन मित्तल और उनके भाई देवेश को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. सबूत और सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा कर लिए हैं. भाइयों का कहना है कि उन पर पाइप से हमला किया गया. एयरटेल की एक टीम पुलिस स्टेशन आई और हमने एफआईआर दर्ज कर ली है. मित्तल ने एयरटेल इंजीनियरों के खिलाफ भी मामला दायर किया है. जांच जारी है.
अमन मित्तल का आवास नवी मुंबई के घंसोली में है. वो लातूर के नगर निगम आयुक्त और जलगांव जिले के कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.