मुख्तार अंसारी के जनाजे से पहले मीडिया पर क्यों भड़की जनता?
Mukhtar Ansari की 28 मार्च, 2024 को मृत्यु हो गई. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के उनके पैतृक गांव में सुपुर्द -ए- खाक किया गया. लल्लनटॉप के रिपोर्टर सिद्धांत मोहन ने मुख्तार के जनाजे में शामिल लोगों से बात की.
Advertisement
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा मेडिकल कॉलेज में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से हुई थी. मुख्तार अंसारी के परिवार ने बांदा जेल के अधिकारियों पर जहर देने का आरोप लगाया था. 30 मार्च को मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के उनके गांव के पारिवारिक कब्रिस्तान कालीबाग में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. लल्लनटॉप के रिपोर्टर सिद्धांत मोहन गाजीपुर में हैं. वहां उन्होंने मुख्तार अंसारी के जनाजे में आये समर्थकों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उनके समर्थकों ने सरकार और मीडिया पर गंभीर आरोप लगायें. बातचीत में समर्थकों ने क्या बताया जानने के लिए वीडियो देखें.