The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mukesh ambani gets third threa...

मुकेश अंबानी को धमकी भरा तीसरा ईमेल भेज कौन मांग रहा 400 करोड़ रुपये?

इससे पहले मुकेश अंबानी को दो धमकी भरे मेल भेजे गए. इनमें पहले 20 करोड़, फिर 200 करोड़ रुपये मांगे गए. मेल भेजने वाले को यकीन है कि पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही, इसीलिए उसे पकड़ भी नहीं पाएगी.

Advertisement
mukesh ambani gets third threat mail within a week now demanding 400 crore rupees
पुलिस ने बेल्जियम स्थित एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कंपनी से इस मेल की के बारे में जानकारी मांगी है. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
31 अक्तूबर 2023 (Published: 18:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक और मेल भेजा गया है. इस बार धमकी वाले ईमेल में कथित रूप से 400 करोड़ रुपये की मांग की गई (Mukesh Ambani threat mail). इससे पहले मुकेश अंबानी को जान से मारे जाने की धमकी मिली थी. साथ ही 200 करोड़ रुपये की मांग करता हुआ ईमेल भी भेजा गया था. बताया गया है कि इस बार भेजा गया मेल इस कड़ी में तीसरा मेल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे ईमेल में लिखा गया,

“अब हमने अपनी मांग को 400 करोड़ रुपये कर दिया है. अगर पुलिस हमें ट्रेस नहीं कर पाती है तो वो हमें नहीं पकड़ सकती.”

27 अक्टूबर को मिली थी पहली धमकी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी के कंपनी वाले ईमेल पर अज्ञात शख्स का मेल आया. ये सबसे पहला मेल था. ईमेल में लिखा था,

“अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. हमारे पास भारत के सबसे बेस्ट शूटर हैं.”

जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को फिर इसी अकाउंट से ईमेल आया. दूसरे मेल में लिखा था,

“आपने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया. अब रकम 200 करोड़ रुपये है, नहीं तो डेथ वारंट पक्का है.”

इसी कड़ी में 30 अक्टूबर के दिन तीसरा ईमेल भेजा गया है. इस बार 400 करोड़ रुपये की मांग की गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मेल shadabkhan@mailfence.com नाम के ईमेल से भेजा गया है. मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुटी है. पुलिस ने बेल्जियम स्थित एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) कंपनी से इस मेल के बारे में जानकारी मांगी है. इसके लिए इंटरपोल की भी मदद ली जा रही है.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकी कोई पहली बार नहीं मिली है. पिछले साल अगस्त और अक्टूबर महीने में भी इस तरह का मामला सामने आया था. 5 अक्टूबर 2022 को रिलायंस फाउंडेशन के HN अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई थी. कॉल करने वाले ने अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर भी धमकाया था. इस मामले में भी केस दर्ज किया गया था.

(ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को दो दिन में दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, बोला- “अब 20 नहीं 200 करोड़ लूंगा”)

वीडियो: मुकेश अंबानी को मिली सिक्योरिटी का पैसा कौन देगा, सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement