The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mother hired person to kill he...

मां ने बेटी की सुपारी दी, बेटी ने उसी किलर से शादी के लिए प्रपोज़ करके मां का मर्डर करवा दिया...

हत्यारा जिस लड़की को मारने आया था, उसने मां के मर्डर के बदले शादी का प्रस्ताव रख दिया. हत्यारे ने मान भी लिया.

Advertisement
Accused in police arrest (photo-aajtak)
पुलिस की गिरफ्त में सुपारी किलर (फोटो-आजतक)
pic
निहारिका यादव
12 अक्तूबर 2024 (Updated: 12 अक्तूबर 2024, 17:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के एटा में एक शादीशुदा महिला अपनी ही बेटी की हत्या की सुपारी देती है. क्योंकि महिला बेटी के किसी और से संबंध से नाखुश थी. इस बीच हत्या करने गए सुपारी किलर को महिला की बेटी से भी दोस्ती हो जाती है. और वो लड़की को उसकी मां के प्लान के बारे में बता देता है. ऐसे में लड़की सुपारी किलर को शादी का प्रस्ताव देती है, बदले में अपनी मां की हत्या की शर्त रख देती है. फिर किलर लड़की के साथ मिलकर लड़की की मां की हत्या करके शव फेंक देता है. पुलिस जब शव बरामद करती है तब मामले का खुलासा होता है.

आजतक से जुड़े देवेश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना एटा जिले में बीते रविवार 6 अक्टूबर की है. पुलिस ने बाजरे के खेत में 42 वर्षीय महिला का शव बरामद किया. महिला की पहचान अलका पत्नी रमाकांत के तौर पर हुई. एटा पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या गला घोंटकर की गई थी. मृतका के शव की शिनाख्त करने एटा मोर्चरी पहुंचे उसके पति के अनुसार, 

‘वह शनिवार 5 अक्टूबर को किसी मुकदमे की पैरवी करने एटा गई थी. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो उसे फोन मिलाया गया. लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. जिसके बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली. अगले दिन देर शाम को सूचना मिली कि एक शव बाजरे के खेत में पड़ा है. यहां आकर जब देखा तो वह मेरी पत्नी थी.’

ये भी पढ़ें - हवाई जहाज बनाने वाली बड़ी कंपनी 17,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी, CEO ने सबको मेल किया!

महिला की हत्या का खुलासा करते हुए अपर अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया, 

‘मृतका का अपने मायके के ही रहने वाले सुभाष नाम के व्यक्ति से संबंध था. सुभाष पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में सजा काट कर जेल से बाहर आया था. वहीं, मृतका की बेटी का भी किसी के साथ संबंध था. जिसको लेकर महिला नाखुश थी. ऐसे में उसने अपनी बेटी को मारने के लिए सुभाष के साथ मिलकर योजना बनाई और सुभाष को पचास हजार रुपए की सुपारी दे दी.’

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 

‘सुपारी किलर ने पहले तो मृतका की बेटी को दोस्ती की. फिर बातचीत करने के लिए उसे एक मोबाइल दिलवाया. प्लान के तहत महिला अपनी बेटी को ननिहाल बुलाकर ले गई और सुपारी किलर सुभाष को भी बुला लिया. साथ ही मृतका ने प्लान के तहत सुपारी किलर को बताया कि कोर्ट की तारीख के दिन तुम मेरी बेटी को दूसरे रास्ते से लेकर एटा आते वक्त हत्या कर देना.  लेकिन इस बीच बातचीत करते-करते सुपारी किलर को मृतका की बेटी से दोस्ती हो गया. ऐसे में उसने उसकी बेटी से उसकी मां की योजना के बारे में बता दिया. वहीं, प्लान का पता चलते ही महिला की बेटी ने सुपारी किलर के सामने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया और अपनी मां को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. इसके बाद सुपारी किलर सुभाष ने बेटी की मौत होने की झूठी तस्वीर महिला को भेज दी. और महिला से बेटी की सुपारी के पैसे मांगे. जब कई दिन तक पैसे नहीं मिले तो वह बेटी को लेकर आगरा चला गया और महिला को भी आगरा बुला लिया.’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 

‘जब महिला आगरा पहुंची तो सुपारी किलर ने उसे बताया कि उसने उसकी बेटी की हत्या नहीं की है. इसके बाद महिला, उसकी बेटी, सुपारी किलर तीनों एटा आ गए और रामलीला मेले में घूमने के बाद अलीगंज से कुछ पहले उतर गए. वहां से किसी अज्ञात वाहन से जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन पुरंजला के पास पहुंचकर सुपारी किलर ने महिला की बेटी के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी. और शव को बाजरे के खेत में फेंक दिया’

हत्या का खुलासा कर पुलिस ने मृत महिला की नाबालिग बेटी और सुपारी किलर सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है. 

वीडियो: हिमाचल सरकार के खिलाफ लिखने पर पत्रकार पर FIR, जानिए क्या है मामला?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement