The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • mobile tower stolen by gang in...

चोर पूरा का पूरा मोबाइल टावर ही चुरा ले गए, फिर 6 लाख में कबाड़ में बेच दिया

चोरों ने टावर चुराने के जो प्लानिंग की है न, मनी हाइस्ट का सस्ता और लोकल एपिसोड बन जाए

Advertisement
tamil nadu mobile tower stolen three gang members arrested aircel phone tower 6 lakhs
तमिलनाडु में मोबाइल टॉवर चोरी (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
2 सितंबर 2022 (Updated: 2 सितंबर 2022, 18:58 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक गैंग के तीन लोगों को पूरा का पूरा मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गैंग ने मोबाइल टॉवर तोड़ा और उसके पार्ट्स कबाड़ ख़रीदने वाले को 6 लाख 40 हजार रुपये में बेच डाले. आशंका है कि इस चोरी में और भी लोग शामिल हैं. आरोपियों के पास से 10 टन लोहा और एक जनरेटर बरामद किया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. घटना सलेम जिले के वाझापडी इलाके की है.  

मोबाइल कंपनी का पूर्व कर्मचारी है मास्टरमाइंड

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक़, साल 2000 में एयरसेल कंपनी ने सुब्रमण्यम नाम के व्यक्ति के खेत में ये टॉवर बनवाया था. एयरसेल ने 2017 तक खेत के मालिक को किराया दिया. बाद में जीटीएल नाम की एक निजी कंपनी ने टॉवर को अपने कब्जे में ले लिया और इसका रखरखाव करने लगी. 2019 के बाद जीटीएल ने किराया देना बंद कर दिया और टॉवर ऐसे ही पड़ा रहा. गैंग ने मौके का फायदा उठाया और टॉवर चुराने का प्लान बनाया. पुलिस के मुताबिक एयरसेल का ही एक पूर्व कर्मचारी शनमुगम इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड था.

फर्जी अधिकारी बनकर पहुंचे 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई में गैंग के लोग फर्जी डॉक्यूमेंट्स के साथ मोबाइल कंपनी अधिकारी बनकर मौके पर पहुंचे.  खेत की देखरेख करने वाले शख्स को फर्जी दस्तावेज दिखाकर गैंग ने टॉवर तोड़ दिया. चोरी का पता तब चला जब टॉवर का रखरखाव करने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारियों ने गायब हुआ टॉवर नोटिस किया. 29 जुलाई को मामले की शिकायत दर्ज की गई थी.

दो दिन लगाकर उखाड़ ले गए टॉवर

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक उमा शंकर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया

“नकली दस्तावेज में एयरसेल का लोगो और मुहर थी, जिससे खेत की देखभाल कर रहे शख्स को विश्वास हो गया कि ये लोग कंपनी के हैं. दो दिनों से भी कम समय में टॉवर को ध्वस्त कर दिया गया. आरोपियों ने टॉवर के पार्ट्स को ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया. इस गैंग ने चोरी की साजिश रचने के लिए करीब एक महीने तक काम किया था.”

लगभग एक महीने बाद रविवार, 28 अगस्त को पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया. उनकी पहचान तिरुनेलवेली के नागमुथु, तूतीकोरिन के शनमुगम और सलेम के राकेश शर्मा के रूप में हुई है.  फिलहाल तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

देखें वीडियो- तमिलनाडु: पति सो रहा था, अफेयर के शक में पत्नी ने प्राइवेट पार्ट पर खौलता पानी डाल दिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement