The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • mithun chakraborty purse stole...

BJP कैंडिडेट का प्रचार करने आए मिथुन चक्रवर्ती, मंच पर चढ़ रहे थे, किसी ने जेब काट ली

Mithun Chakraborty का पर्स चोरी हो गया. बीजेपी के नेताओं ने मंच से ही बहुत विनती की. लेकिन कोई वापस नहीं देने आया.

Advertisement
mithun chakraborty purse stolen in jharkhand dhanbad while he was campaigning for bjp candidate aparna sengupta
मिथुन का पर्स चोरी हो गया. (फेसबुक/अपर्णा सेनगुप्ता)
pic
शुभम सिंह
12 नवंबर 2024 (Updated: 12 नवंबर 2024, 23:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मिथुन चक्रवर्ती. पूर्व राज्यसभा सांसद और तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता. इनके साथ आज जो हुआ, वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए. चुनावी मंच से अच्छे दिन आने का वादा कर रहे मिथुन का किसी ने पॉकेट मार लिया. किस कमबख्त ने ये हरकत की, उसका अभी तक पता नहीं लग सका है. बीजेपी के नेताओं ने मंच से ही विनती की. जिसने भी पर्स लिया हो, जहां भी हो, आकर लौटा दे. कोई कुछ नहीं कहेगा. लेकिन कोई नहीं आया. परेशान और निराश मिथुन दा अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए.

कहां हुआ ये सब?

झारखंड में होने वाला है विधानसभा के चुनाव. चुनावी तैयारियां चल रही हैं. धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने अपर्णा सेनगुप्ता को अपना कैंडिडेट बनाया है. उनके पक्ष में वोट मांगने के लिए 12 नवंबर को मिथुन चक्रवर्ती एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस सभा में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मिथुन के चाहने वाले भी पहुंचे थे. हज़ारों की संख्या में मौजूद भीड़ मिथुन की एक झलक पाने, उनके साथ सेल्फी लेने को बेताब थी. बताया जाता है कि भीड़ को रोकने का इंतजाम बेहतर नहीं था. लिहाजा भीड़ से कुछ लोग मंच पर पहुंच गए. नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई.

और इसी बीच किसी ने ‘हाथ साफ’ कर दिया. मिथुन दा को जब तक एहसास होता, उनका पॉकेट मारा जा चुका था. उन्होंने ये जानकारी मंच पर मौजूद बीजेपी नेताओं को दी. नेताओं ने तुरंत माइक के सहारे लोगों से अपील की. कहा, “आप सबसे आग्रह है. मिथुन दा का पर्स जिसने भी लिया हो, कृपया आकर पर्स लौटा दीजिए. निरसा का संस्कृति ऐसा नहीं है.”

पर्स लेने वाले को ‘आप’ कहकर संबोधित और निरसा की संस्कृति की दुहाई. ये दोनों ही बातें काम न आईं. मिथुन के पर्स उनके किसी प्रशंसक ने लिया या किसी और ने, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. कई निवेदनों के बाद भी मिथुन दा का पर्स नहीं मिल पाया. ‘आजतक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कारण मिथुन दा कार्यक्रम जल्द ही ख़त्म करके चले गए.

यह भी पढ़ें:मिथुन चक्रवर्ती पर 'भड़काऊ' भाषण के आरोप में दो FIR दर्ज, क्या कहा था?

मिथुन की सुरक्षा बढ़ाई गई

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही थी. धमकी को ध्यान में रखते हुए CISF ने सुरक्षा बढ़ा दी है. CISF इस समय मिथुन चक्रवर्ती को Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा दे रही है. इससे पहले 27 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान कथित नफरती भरे भाषण देने के कारण कोलकाता पुलिस ने मिथुन के खिलाफ FIR दर्ज की है.  

वीडियो: सोशल लिस्ट : विक्रांत मेसी के बयान से सोशल मीडिया पर बहस, पॉडकास्ट में BJP, आजादी पर क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement