दी लल्लनटॉप के वीकली ब्लॉग मिशन 272 में वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बताया-1 मोदी के वाराणसी में हुए रोड शो का उत्तर प्रदेश के बाक़ी हिस्सों पर क्या असरपड़ेगा? 2 प्रियंका को चुनाव क्यों नहीं लड़ाया गया जबकि वो लड़ने की इच्छा जाता चुकीहै. 3 कांग्रेस-आप दिल्ली में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. इसका असर पड़ने वाला है?4 राजदीप ने अपने रिपोर्टिंग के अनुभव साझा किए. मिशन 272 का पिछला एपिसोड देखने केलिए यहां क्लिक करें.