कहां से आया 'कच्चा बादाम' वायरल सॉन्ग, जिसने इंटरनेट तोड़ दिया है?
भुबन बड्याकर के इंटरनेट पर वायरल होने के पीछे की पूरी कहानी.
Advertisement
इन दिनों पूरा इंस्टाग्राम नाच-नाचकर 'कच्चा बादाम' बेचने में लगा हुआ है. लोगों ने एक बादाम बेचने वाले के गाने पर बीट डालकर उसे कोरियोग्राफ कर दिया. अब 'ग्राम' पर मौजूद हर इंफ्यूलएंसर इस ग्रामीण मूंगफली बेचने वाले के गाने पर रील्स बना रहा है. मगर इन वीडियोज़ को देखते हुए कई सारे सवाल एक साथ दिमाग में कौंधते हैं. ये गाना कहां से आया? किसने गाया? इसका मतलब क्या है? इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको बता रहे हैं.
# कहां से आया 'कच्चा बादाम' गाना?
'कच्चा बादाम' गाना भुबन बड्याकर नाम के एक मूंगफली बेचने वाले की दिमाग की उपज है. भुबन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं. वो कुरालजुरी गांव में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं. पेट चलाने के लिए बाइक से गांव-गांव घूमकर मूंगफली यानी कच्चा बादाम बेचते हैं. जब वो किसी नए गांव पहुंचते हैं, तो 'कच्चा बादाम' वाला जिंगल गाकर लोगों को बुलाते हैं. उनका ये गाना बौल लोकधुन से प्रेरित है. वो पैसे के साथ-साथ घर के टूटे-फूटे सामान और चूड़ियों के बदले भी बादाम बेचते हैं. भुबन बताते हैं कि वो दिन के तीन-चार किलो बादाम बेच देते हैं, जिससे उन्हें 250-300 रुपए तक की कमाई हो जाती है. वो पिछले 10 सालों से ये काम कर रहे हैं. भुबन का ओरिजिनल गाना यहां देखिए:
# 'कच्चा बादाम' इंस्टाग्राम पर वायरल कैसे हुआ?
भुबन का ये गाना नवंबर 2021 में इंटरनेट पर पहुंचा. भुबन बताते हैं कि उन्हें पता भी नहीं कि उनका ये गाना किसने वायरल कर दिया. वो इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताते हैं कि एक आदमी आया और उनके गाने की तारीफ की. फिर उस शख्स ने उनका वीडियो बना लिया. भुबन ने उस आदमी का नाम भी नहीं पूछा. क्योंकि वो अपने काम में लगे हुए थे. एक सिंगर और म्यूज़िशियन हैं नज़्मू रीचैट. उन्होंने इस गाने के ऊपर बीट्स डालकर रीमिक्स कर दिया. फिर उस गाने को किसी ने कोरियोग्राफ कर दिया. अब पूरा इंस्टाग्राम पर 'कच्चा बादाम डांस चैलेंज' शुरू हो गया. यानी लोग इस गाने पर कोरियोग्राफ किए हुए स्टेप्स करके रील बनाने लगे. इसमें सिर्फ इंडिया ही नहीं, विदेश के लोग भी शामिल हैं. और कमाल की बात ये कि 'कच्चा बादाम' गाने पर नाचते हुए लोगों को देखकर लगता है कि-
यहां वो वीडियो देखिए नज़्मू का बनाया 'कच्चा बादाम' का रीमिक्स वर्ज़न-
# गाना वायरल होने के पर सरकार और पुलिस से मदद मांग रहे भुबन
भुबन बड्याकर सिंपल आदमी हैं. सोशल मीडिया वगैरह के बारे में ज़्यादा नहीं जानते. मगर उनके गाना वायरल होने के बाद कई यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्यूलएंसर उनके पास पहुंच रहे हैं. कुछ उनका इंटरव्यू करना चाहते हैं, तो कुछ उनके साथ गाना रिकॉर्ड करना चाहते हैं. ये सब देखकर भुबन घबरा गए. मगर जब उन्हें अपने गाने की पॉपुलैरिटी का इल्म हुआ, तो वो पुलिस के पास पहुंच गए. उन्होंने पुलिस में ये कंप्लेंट दर्ज करवाई कि कई लोग उनके गाने को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मगर न उन्हें क्रेडिट दिया जा रहा है, ना ही उस गाने से आने वाली कमाई का कोई हिस्सा. लोगों ने उन्हें आगाह किया कि वो पुलिस के पास न जाएं, वरना उनके साथ कुछ ऊंच-नीच हो जाएगी. इस मसले पर उन्होंने बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा-
''मैं चाहता हूं कि लोगों को पता लगे कि ये मेरा गाना है. मैं सरकार से गुज़ारिश करना चाहता हूं वो मुझे कुछ फंड दें, जिससे मेरे रहने-खाने का पक्का इंतज़ाम हो जाए.''भुबन बड्याकर का गाना इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब उन्हें सौरभ गांगुली के क्विज़ शो 'दादागिरी अनलिमिटेड 9' के एक एपिसोड में फीचर किया जाना है.
जाते-जाते 'कच्चा बादाम' पर बने कुछ रील्स का कंपाइलेशन देखते जाइए-