अमेरिका ने भारत की 19 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि भारत इस मुद्दे पर अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में है.
रूस को मदद देने के आरोप में अमेरिका ने 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है. इस पर अब भारत के विदेश मंत्रालय का जवाब आया है. शनिवार, 2 नवंबर को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस अमेरिकी प्रतिबंध के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया है. साथ ही, भारतीय विदेश मंत्रालय इस मुद्दे पर अमेरिका के संपर्क में है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,
“हमने अमेरिकी प्रतिबंधों की ये रिपोर्ट देखी है. भारत के पास रणनीतिक व्यापार और अप्रसार नियंत्रण पर एक मजबूत कानूनी और नियामक ढांचा है...हमारी समझ ये है कि ये कंपनियां भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं करती हैं.”
उन्होंने आगे कहा,
“फिर भी, हम सभी संबंधित भारतीय विभागों और एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि भारतीय कंपनियों को लागू निर्यात नियंत्रण प्रावधानों के बारे में जागरूक किया जा सके. उन्हें लागू किए जा रहे नए उपायों के बारे में भी सूचित किया जा सके, जो कुछ परिस्थितियों में भारतीय कंपनियों को प्रभावित कर सकते हैं.”
उन्होंने कहा कि इस मामले में मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में भी हैं.
ये भी पढ़ें- एक साल में अमेरिका में अवैध तरीके से घुसते हुए पकड़े गए 90 हजार भारतीय, आधे गुजराती
बता दें कि अमेरिका ने 30 अक्टूबर को 19 भारतीय कंपनियों सहित करीब 400 कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी दी. वजह रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस को सपोर्ट करना बताया गया. अमेरिका का आरोप है कि ये कंपनियां, रूस को वो सामान उपलब्ध करवा रही हैं, जिनका इस्तेमाल रूस युद्ध में कर रहा है. अमेरिका ने भारत के अलावा चीन, मलेशिया, थाईलैंड, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है.
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की ओर से 30 अक्टूबर को जारी किए गए प्रेस रिलीज में इस प्रतिबंध की जानकारी दी गई. बताया गया कि इस कार्रवाई में, डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट 120 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है. साथ ही, ट्रेजरी विभाग 270 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं को नामित कर रहा है. वाणिज्य विभाग भी अपनी लिस्ट में 40 संस्थाओं को जोड़ रहा है.
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने जिन 120 कंपनियों की लिस्ट तैयार की है, उसमें शामिल भारत की चार कंपनियों के खिलाफ लगे आरोपों का विवरण भी दिया गया है. इन चार कंपनियों में एसेंड एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (ASCEND AVIATION INDIA PRIVATE LIMITED), मास्क ट्रांस (MASK TRANS), टीएसएमडी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (TSMD GLOBAL PRIVATE LIMITED) और फुट्रेवो (FUTREVO) कंपनी शामिल है.
वहीं अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने रूस को उन्नत प्रौद्योगिकी और उपकरण उपलब्ध कराने के आरोप में जिन 275 कंपनियों और व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें भारत की 15 कंपनियों के नाम हैं.
वीडियो: खर्चा पानी: अमेरिका ने भारतीय कंपनियों पर इस कारण लगाया बैन? रूस का नाम क्यों आया?