एजेंसियों के जरिए दुल्हन खोजने वाले सावधान हो जाएं! शादी के नाम पर ठगी का पूरा 'बिजनेस मॉडल' तैयार है
Flash Marriages: इस फ्रॉड में शामिल महिलाओं ने कुछ ही महीनों में 35 लाख रुपये तक की कमाई की है. पैसे चुकाने और शादी होने के बाद ये महिलाएं गायब हो गईं. कुछ मामलों में दुल्हनें भाग गईं. कुछ मामलों में महिलाएं थोड़े-थोड़े समय पर पुरुषों से झगड़ा करती थीं. और फिर पुरुषों पर तलाक के लिए दबाव बनाती थीं.
उस जमाने को बीते बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ जब शादियों के लिए दूल्हा या दुल्हन खोजने की जिम्मेवारी परिवार के लोग या रिश्तेदार उठाते थे. अब इस जिम्मेवारी का कुछ हिस्सा ‘प्रोफेशनल्स’ ने उठा लिया है. मैच मेकिंग कंपनियां बनाई गई हैं. ऐसे ही एक कंपनी से एक व्यक्ति ने संपर्क किया और दुल्हन की खोज शुरू की. लगा की बात बन गई. क्योंकि एक महिला ने मिलने के लिए हामी भर दी. मुलाकात हुई. महिला ने तत्काल ही शादी के लिए सहमति भी दे दी.
लेकिन उस व्यक्ति को बड़ा नुकसान हो गया और उसके बैंक खाते को मोटी चपत लग गई. मामला पुलिस के पास पहुंचा. जांच की गई. इसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए. इस ‘दुल्हन फ्रॉड’ में वो अकेली महिला शामिल नहीं थीं. बल्कि ये एक 'बिजनेस मॉडल' बन गया है. और इसके पीछे पूरी एजेंसी का हाथ बताया जा रहा है.
वैसे तो मामला पड़ोसी देश चीन का है लेकिन जैसा कि शायर राहत इंदौरी कह गए, 'लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है'. इसलिए इस मामले को विस्तार से जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: 'शादी के झांसे के नाम पर रेप का केस' करने का ट्रेंड चिंताजनक, SC की बात दूर तक जाएगी
हुआ यूं कि जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि इस फ्रॉड में शामिल महिलाओं ने कुछ ही महीनों में 35 लाख रुपये तक की कमाई की है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इस मामले रिपोर्ट किया है. गुइझोउ प्रांत के गुइयांग की एक अदालत के अनुसार, हुआगुओयुआन क्षेत्र के एक पुलिस स्टेशन में पिछले साल मार्च से इस साल के सिंतबर तक मैचमेकिंग से जुड़े धोखाधड़ी के 180 मामले रिपोर्ट हुए हैं.
अदालत ने ऐसे वेबसाइट के मोटे फीस से जुड़े 50 विवादों का निपटारा भी किया है. अदालत ने जब इन मामलों में कार्रवाई का आदेश दिया तो एजेंसियों ने इसके बाद बचने के उपाय करने शुरू किए. उन्होंने हुआगुओयुआन में किराए पर ऑफिस लेने शुरू किए. ऐसी एजेंसियों के कुछ कर्मचारियों को ये काम दिया जाता है कि वो देश भर के छोटे और दूरदराज के शहरों से सिंगल पुरुषों की पहचान करें. फिर उन्हें टारगेट करें.
ऐसे ही कुछ कर्मचारियों का काम होता है सिंगल महिलाओं की खोज करना. खासकर वैसी महिलाएं जो तलाकशुदा हों या कर्ज में डूबी हों. इसके बाद उन्हें पुरुष ग्राहकों को धोखा देने के लिए मनाया जाता है.
पुलिस को कई ऐसे मामलों का पता चला जिसमें महिलाओं ने मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही शादी के लिए हामी भर दी. इसके बाद शुरू हुआ ठगी का काम. एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए और दुल्हन की कीमत के नाम पर उनसे लाखों रुपये मांगे गए. पीड़ितों ने ‘सुखद वैवाहिक जीवन’ की उम्मीद में पैसे दे भी दिए.
Flash Marriage होता क्या है?ठगों ने इस तरह की शादियों को एक नाम भी दिया है- ‘फ्लैश शादी’. ये नाम इसलिए क्योंकि पैसे चुकाने और शादी होने के बाद ये महिलाएं गायब हो गईं. कुछ मामलों में दुल्हनें भाग गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ मामलों में महिलाएं थोड़े-थोड़े समय पर पुरुषों से झगड़ा करती थीं. और फिर पुरुषों पर तलाक के लिए दबाव बनाती थीं. इसके बाद यही प्रोसेस फिर शुरू किया जाता. इसी तरह इस उद्योग में शामिल एक महिला ने कई शादियां करके तीन महीने में 35 लाख रुपये से अधिक कमाए.
रिपोर्ट के मुताबिक, उस महीला ने पिछले साल दिसंबर में एक क्लाइंट से शादी के लिए पंजीकरण कराया. कछ समय बाद ही घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए महिला ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी. महिला ने उस व्यक्ति को दुल्हन की कीमत के नाम पर दिए गए लगभग 19 लाख रुपये नहीं लौटाए. यहां तक की पुरुष के द्वारा खरीदी गई कार और कुछ संपत्तियां भी महिला के हिस्से चली गई. तलाक के बाद एजेंसी ने उसके तलाकशुदा होने की बात को छुपाई और इसके बाद महिला एजेंसी के जरिए डेंट पर जाती रही.
5 बच्चों की मां ने शादी कर ठगी कीऐसे ही एक दूसरे मामले में पुरुष ने शादी से पहले महिला के परिवार को 13 लाख रुपये से अधिक का नकद उपहार भी दिया था. शादी के दो महीने के भीतर महीला कई बार अपने गृहनगर गई. लियाओ सरनेम वाले इस पीड़ित ने बताया कि महिला ने उस पर घर और कार खरीदने का दबाव बनाया. और अक्सर झगड़ा करते रहती थीं. बाद में लियाओ को पता चला कि वो महिला पहले से शादीशुदा थी और 5 बच्चों की मां थी.
जब पुरुष ने एजेंसी से अपने पैसे वापस मांगे तो पता चला की पुलिस जांच के कारण वो कंपनी पहले ही बंद हो चुकी है.
वीडियो: शादी की सही उम्र क्या होगी? Allahabad High Court ने क्या कहा है?