The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man shot his nephew over farm ...

VIDEO: खेत को लेकर झगड़ा था, ताऊ ने भतीजे पर चला दी गोली, प्राइवेट पार्ट पर लगी

आरोपी ताऊ फरार है.

Advertisement
Man shot his nephew over farm dispute in Ajmer Rajasthan
खेत के विवाद को लेकर ताऊ ने भतीजे पर चलाई गोली. (फोटो-ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
24 फ़रवरी 2023 (Updated: 24 फ़रवरी 2023, 17:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के अजमेर का एक वीडियो वायरल (Ajmer Firing Video) है. इसमें दिख रहा है कि एक बूढ़े आदमी ने कैमरे की तरफ बंदूक तानी और गोली चला दी. निशाना वीडियो बनाने वाले शख्स पर ही साधा था. खबर है कि कैमरे के पीछे उसका भतीजा था और गोली उसके प्राइवेट पार्ट में जाकर लगी है. युवक बुरी तरह घायल हो गया. आरोपी ताऊ फरार है.

आजतक की रिपोर्ट के मुातबिक, घटना सदर थाना के ठीकराना गुजरान क्षेत्र की है. यहां रहने वाले 35 साल के हमीद काठात उर्फ मेहबूब का अपने ही ताऊ के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरूवार, 23 फरवरी की शाम को दोनों के बीच खेत को लेकर कहासुनी हो गई.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमीद शाम को जब खेत गया तो उसने अपने ताऊ को खेत से ट्रॉली में मिट्टी भरवाते देखा. हमीद पास गया और उन्हें मना करने लगा. इस पर ताऊ ने बंदूक तान दी. हमीद को लगा कि वो मजाक कर रहे हैं और वो कथित तौर पर उन्हें उकसाने लगा. तभी वो फोन निकाल कर वीडियो भी बनाने लगा. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि उसने ताऊ को गोली चलाने के लिए चुनौती दी और तभी ताऊ ने सच में फायरिंग कर दी. कहा ये भी जा रहा है कि आरोपी ताऊ नशे में था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

घायल हमीद को तुरंत राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे अजमेर रेफर कर दिया. अजमेर पुलिस के मुताबिक,

थाना ब्यावर सदर ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. विवाद का मुख्य कारण दोनों पक्षों के खेत के पास से मिट्टी की खुदाई को लेकर पहले से चली आ रही अनबन है.

आरोपी का नाम बाघा काठात बताया जा रहा है. उम्र 65 साल. घटना के बाद से ही वो फरार है.

सरेआम गोली चलाने का एक और मामला

राजस्थान में भरतपुर का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाशों ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह लाठियों से पीटा और एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दीं. 

यहां पूरी खबर पढ़े- VIDEO : राजस्थान में जिम से निकले आदमी को लाठी से पीटा, फिर 3 गोली मारकर चले गए!

युवक को घायल हालत में छोड़कर वो बदमाश फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हो रहा है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित का नाम गजेंद्र उर्फ लाला गुर्जर है. उम्र 40 साल. मामला अटल बंद थाना क्षेत्र का है.

वीडियो: भरतपुर के जुनैद-नासिर को गोरक्षा मामले में जिंदा जलाने का आरोप, मिले नरकंकाल!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement