The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • man posing as army officer arr...

आर्मी अफसर की वर्दी पहनकर दरोगा पर रौब झाड़ रहा था, NDA का फुल फॉर्म पूछा तो पोल खुल गई

मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है. आरोप है कि फ्रॉड शख्स ने पुलिस पर एक केस की जांच रिपोर्ट बदलने का दबाव बनाया. शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी.

Advertisement
man posing as army officer arrested in shahjahanpur pressurised police to modify report up viral
फर्जी आर्मी ऑफिसर को अरेस्ट कर लिया गया है (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
4 नवंबर 2024 (Published: 14:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक फर्जी आर्मी अफसर को अरेस्ट किया गया है (Man posed as Army Officer arrested). फ्रॉड युवक खुद को जाट रेजिमेंट में कैप्टन रैंक का अफसर बताकर पुलिस के पास पहुंच गया और चौकी इंचार्ज पर रौब झाड़ने लगा. आरोप है कि शख्स ने पुलिस पर एक केस की जांच रिपोर्ट बदलने का दबाव बनाया. शक होने पर पुलिस ने उससे कुछ सवाल पूछे. वहीं उसकी पोल खुल गई.

आजतक से जुड़े विनय पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला निगोही थाना क्षेत्र के टिकरी पुलिस चौकी का है. खबर है कि आरोपी युवक ने जेल में बंद दो लोगों को छुड़ाने के नाम पर उनके परिवार से 50 हजार रुपये की मांग की थी. इसी कड़ी में उसने कथित तौर पर चौकी पहुंचकर पुलिस पर केस में फेरबदल करने का दबाव बनाया. पुलिस को उस पर शक हुआ. फिर उससे पूछताछ की गई. युवक ने पुलिस को बताया कि वो NDA से ट्रेनिंग ले चुका है. तो पुलिस ने उससे NDA की फुल फॉर्म पूछ ली. युवक के पास इसका जवाब नहीं था.

आरोपी ने जिस शख्स से पैसे की मांग की थी उसकी पहचान चंदन लाल के तौर पर हुई है. उसके दो भाई जेल में बंद हैं. उन्हें छुड़ाने के नाम पर ही चंदन लाल से 50 हजार रुपये मांगे गए थे. 

इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पता चला कि उसका नाम रवि है और वो शहर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मऊ खास का रहने वाला है. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो 10वीं पास है. उसके पास से कैंटीन का कार्ड भी मिला है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल में डाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- वर्दी पहनकर 'नकली दरोगा' काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गया, पुलिस ने पकड़ा तो असलियत कुछ और ही निकली!

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बरेली में जाट रेजिमेंट के अधिकारियों के लिए खाना बनाने का काम कर रहा था. वो कुछ समय पहले आर्मी कैंट की कैंटीन में मजदूरी का काम भी कर चुका था. मामले के बारे में स्थानीय कैंट के सेना अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

वीडियो: जालसाजों ने SBI बैंक की फर्जी ब्रांच खोली, लाखों लेकर नियुक्तियां भी कर दीं

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement