The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man modified his Old bike into...

ये कैसा जुगाड़? बाइक में लगा दिया ऐसा पहिया कि स्टार्ट करने के लिए तीन लोग लगेंगे!

ग्राउंड क्लीयरेंसके लिए बढ़िया जुगाड़ है. अब नहीं पिटेगी टंकी.

Advertisement
Viral Video Screenshot
वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट (फोटो/इंस्टाग्राम)
pic
अंजली पटेरिया
29 जनवरी 2024 (Updated: 29 जनवरी 2024, 18:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गाड़ी खरीदते वक़्त सबसे ज्यादा फ़िक्र होती है ग्राउंड क्लीयरेंस की. वर्ना टंकी पिट जाती है. चाहे चार पहिया वाहन हो या फिर दो पहिया, ज़मीन से भरपूर ऊपर चलने का सबका मन होता है. ऐसे में कुछ लोग ऑफ रोडिंग के लिए या तो नई गाड़ी खरीद लेते हैं या फिर उसको मोडिफाई करवा लेते हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स का गाड़ी मोडिफाई करवाने का अंदाज देसी, जुगाडू और मजेदार है. ये गाड़ी नहीं सफलता की सीढ़ी है. बाइक का ब्रांड हो तो ये सीढ़ी डॉन है. 

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक वीडियो अपलोड हुआ. वीडियो में एक बाइक दिख रही है, बाइक का रंग है सफ़ेद. बाइक के नीचे 2 पहिए लगे हैं लेकिन ये आम पहिए नहीं है, ये है जायंट व्हील. इतने कि नीचे 2 लोगों की जरूरत पड़ी, सहायता के लिए. शख्स ने बाइक में पहियों के दोनों तरफ लोहे की नसैनी लगाई है, उसके नीचे है 2 बड़े-बड़े पहिए, और बाइक उन पहियों की मदद से आगे बढ़ रही है.

रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली बाइक को मोडिफाई करके लड़के ने एक व्हील्स वाली बाइक का लुक दे दिया है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…

वीडियो रेडिट पर काफी वायरल है और लोग इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. 
एक यूजर ने लिखा-


अगर ये शख्स बाइक में फॉग लाइट लगा लेता तो ये बाइक बन जाती 'स्ट्रीटलाइट ऑन व्हील्स'

एक यूजर ने लिखा-

3 लोग मिल कर इसको बाइक पर चढ़ा तो दिए, लेकिन अब डेस्टिनेशन पर उतारेगा कौन?

वहीं कुछ लोग इस गाड़ी को खरीदते-बेचते दिखे, किसी ने लिखा 

बुकिंग शुरू हो गई है, तो कोई दूसरा लिखता है कि डिलीवरी कब होगी बाइक की.

इससे पहले भी ऐसे कई सारे वीडियोज वायरल हुए हैं. एक शख्स ने स्टाइलिश लाइट, शानदार हॉर्न लगाकर अपनी साइकिल को मोडिफाई करके शानदार इलेक्ट्रिक बाइक का लुक दे दिया था. अगर आपने वो वीडियो नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. कुल मिलाकर लोगों को ऊंचाई छूने वाली बाइक का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement