The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man Friendship With Crane Vide...

इस शख्स का बेस्ट फ्रेंड बना सारस, साथ में उड़कर जाता है 30 किलोमीटर!

जय-वीरू की जोड़ी

Advertisement
Boy Crane Friendship viral
क्रेन के साथ दोस्ती वायरल!
pic
रवि पारीक
23 फ़रवरी 2023 (Updated: 22 मार्च 2023, 13:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जानवरों के साथ इंसानों के प्रेम के रिश्ते के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कोई शख्स किसी कुत्ते के साथ अपनापन दिखाता है तो कोई किसी पक्षी के साथ. हाल ही में हमने आपको एक खबर दिखाई थी कैसे एक दूल्हा एक पेट डॉग को बाइक पर बैठाकर वेडिंग वेन्यू पर एंट्री लेता है. अगर आपने वो खबर मिस कर दी हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. अब ऐसी ही एक और खबर सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है. इसमें एक लड़के की सारस (Man Friendship With Crane Video Goes Viral) से दोस्ती आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई. यहां अमेठी जिले के गौरीगंज स्थित गांव मंडखा मजरे औरंगाबाद में एक लड़के और सारस में इतनी गहरी दोस्ती है कि देखने वाले हैरान रह गए. यहां आरिफ गुर्जर नाम के एक लड़के की सारस से दोस्ती हो गई. दोनों साथ रहते हैं. आरिफ बाइक चलाता है तो सारस उसके साथ उड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, आरिफ को एक साल पहले ये सारस खेत में मिला था. इसका एक पैर टूटा था और घायल अवस्था में मिला था. आरिफ उसे घर लाया और देखभाल की. आरिफ ने सारस का इलाज कराया और सोचा कि ये वापस अपने झुंड की ओर चला जाए लेकिन वो गया नहीं और आरिफ के साथ रहने लगा. तभी से दोनों की दोस्ती हो गई. देखें वायरल वीडियो…

आरिफ जहां भी बाइक से जाते हैं, सारस 30-40 किलोमीटर तक उसके साथ चला जाता है. लोगों को दोनों की दोस्ती काफी पसंद आ रही है. लोग कह रहे हैं कि इंसानों और जानवरों में ऐसा ही प्रेम होना चाहिए.' किसी ने कहा कि कहा कि बेजुबां जानवरों के साथ इंसानों को ऐसा ही रिश्ता रखना चाहिए.'

कुल मिलाकर लोगों को तो जय-वीरू की ये दोस्ती काफी पसंद आ रही है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: नेहा सिंह राठौर को 'यूपी में का बा' पर नोटिस, मनोज मुंतशिर से भिड़े कांग्रेस प्रवक्ता

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement