The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man Carrying Cats On His Bike ...

अपनी बिल्लियों को बाइक पर बैठा घूमने निकला शख्स, देखने वाले देखते रह गए!

इस प्यार को क्या नाम दूं?

Advertisement
cats on biKe viral
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
16 जनवरी 2023 (Updated: 16 जनवरी 2023, 12:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोगों का उनके पालतू जानवरों से प्रेम किसी से छिपा नहीं है. कुछ लोग अपने पालतू जानवरों को अपने परिवार के सदस्य जितनी अहमियत देते हैं. कुछ तो उन्हें हर सुख-दुख का हिस्सा बनाते हैं. सड़क पर चलते हुए कई लोग दिख जाते हैं जो अपनी बाइक या कार में पेट जानवरों (Social Media Viral Videos) को ले जा रहे होते हैं. हाल ही में हमने आपको एक खबर बताई थी. इसमें एक दूल्हे ने अपने पेट डॉग को बाइक पर बैठाकर वेडिंग वेन्यू में एंट्री मारी थी. ये वीडियो और खबर काफी चली थी. अगर आपने ये खबर मिस कर दी है तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Man Carrying Cats On His Bike In A Viral Video) पर काफी देखा जा रहा है.

इसमें एक शख्स अपनी दो बिल्लियों को बाइक पर ले जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें वायरल होने जैसा क्या है? वायरल होने की वजह इस शख्स बिल्लियों को बैठाने का तरीका है. शख्स ने दोनों बिल्लियों को जिस तरह से बाइक पर बैठाया, वो चर्चा का विषय बन गया है. शख्स ने एक बिल्ली को अपने पीछे लटकाए बैग पर बैठाया हुआ है और बिल्ली भी यहां मस्ती से बैठी है. इसके अलावा दूसरी बिल्ली को आगे की टंकी पर बैठाया है. वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

अरुण नाम के शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये लड़का आज आउटर रिंग रोड (ORR) बेंगलुरु पर दिखा.' वीडियो काफी देखा जा रहा है. लोग वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. कोई इसे प्रेम के तौर पर देख रहा है तो कोई इसे तीनों के लिए ही खतरे के तौर पर देख रहा है. लोग कह रहे हैं कि बिल्लियों को इस तरह से बैठाकर शख्स सबकी जान खतरे में डाल रहा है. एक ने लिखा कि इंसानों को जानवरों से इतना ही प्रेम करना चाहिए. लोगों ने तो इस मामले पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement