The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mahindra Responds To Viral Vid...

YouTuber के वीडियो के जवाब में महिंद्रा ने झरने के नीचे लगाई स्कॉर्पियो, जानते हैं रिजल्ट क्या निकला?

वायरल हुआ था वीडियो

Advertisement
Mahindra Scorpio Viral
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
7 मार्च 2023 (Updated: 7 मार्च 2023, 17:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था. इसमें एक यूट्यूबर अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो को हिमाचल लेकर गया था. इस दौरान उसने अपनी एसयूवी कार को एक झरने के नीचे खड़ा किया. देखते ही देखते उसकी स्कॉर्पियो के स्पीकर से पानी बहने लगा. उसने वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. वायरल हुआ और लोगों ने कंपनी को भला-बुरा कहा. अगर आपने वीडियो नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. इतने दिन से लोग महिंद्रा के जवाब का इंतजार कर रहे थे. अब कंपनी ने जवाब (Mahindra Responds To Viral Video Leakage Video Of Scorpio N) दे दिया है.

महिंद्रा ने स्पीकर से पानी निकलने की बात पर ऐसा जवाब दिया है जिसे देख यूट्यबर भी सकते में चला जाएगा. महिंद्रा स्कॉर्पियो ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें कंपनी ने एक स्कॉर्पियो कार को सनरूफ बंद करके झरने के नीचे खड़ा कर दिया. ऊपर से झरने का पानी स्पीड में कार की छत पर गिर रहा है लेकिन एक भी बूंद अंदर नहीं आई. कुल मिलाकर कंपनी ने पुराने वायरल वीडियो की नकल की है. इसका वीडियो कंपनी ने अपने हैंडल पर शेयर किया है. साथ में लिखा कि स्कॉर्पियो-एन की जिंदगी में एक और दिन.' देखें ये वायरल वीडियो...

वीडियो देख लोगों की हंसी छूट गई है. कह रहे हैं कि इसे ही नहले पे दहला कहते हैं.' कुछ ने कहा कि कंपनी ने जोरदार जवाब दिया है.' एक ने लिखा कि ये वीडियो उस कॉन्ट्रोवर्सी को एक पर्फेक्ट जवाब है.'

वहीं कुछ ने इसे कंपनी की एरोगेंस बता दिया. लिखा कि कंपनी को ऐसे एरोगेंस दिखाकर नहीं बल्कि अपनी कमी को दूर कर दिखाना चाहिए था.' कुल मिलाकर महिंद्रा स्कॉर्पियो का ये वीडियो काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: हनुमान जी के आगे महिला बॉडी बिल्डर्स ने परफॉर्म किया, कांग्रेस बोली, BJP ने अपमान किया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement