The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Maharashtra Supriya Sule Whats...

सुप्रिया सुले का वॉट्सऐप हैक, हैकर ने 400 डॉलर की फिरौती मांगी, फिर जो हुआ वो दिलचस्प है

Supriya Sule WhatsApp account Hacked: एनसीपी (शरद पवार गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का वॉट्सऐप अकाउंट फिलहाल रिस्टोर कर लिया गया है. मगर सुले का कहना है कि हैकर ने अकाउंट को बहाल करने के लिए 400 डॉलर फिरौती भी मांगी.

Advertisement
Supriya Sule claimed that her phone and WhatsApp account were hacked
सुप्रिया सुले उस वक़्त दौंड तहसील में एक पार्टी कार्यक्रम में थीं, जब उन्हें लगा कि उनका वॉट्सऐप हैक हुआ है. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
12 अगस्त 2024 (Published: 13:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी NCP (SCP) की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है कि उनका वॉट्सऐप अकाउंट हैक (Supriya Sule WhatsApp account hacked) हो गया. उनका कहना है कि हैकर ने उनके अकाउंट को बहाल करने के लिए 400 डॉलर (लगभग 33,500 हज़ार रुपये) भी मांगे. उन्होंने बताया कि उनका वॉट्सऐप दूसरे डिवाइस पर चल रहा था. हालांकि, कुछ घंटों में उनके अकाउंट को बहाल कर लिया गया. सुप्रिया उस समय दौंड तहसील में एक पार्टी कार्यक्रम में थीं, जब उन्हें लगा कि उनका वॉट्सऐप हैक हुआ है.

वॉट्सऐप हैक किये जाने पर सुप्रिया ने 11 अगस्त की दोपहर 1 बजे सबसे पहले अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी थी. बाद में 4.15 बजे उन्होंने वॉट्सऐप के बहाल किए जाने के बारे में भी बताया.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में सुप्रिया सुले ने बताया,

मुझे एक वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला. जब मैंने मैसेज का जवाब दिया, तो महसूस किया कि मेरा वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने मेरे वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर मेरे टीम के एक मेंबर को मैसेज भेजा. हैकर ने 400 डॉलर मांगे. मेरे टीम मेंबर ने तुरंत मुझे इस मैसेज के बारे में बताया.

उन्होंने आगे बताया,

इसके बाद मुझे कुछ गड़बड़ लगा, तो मैंने तुरंत अपना फोन बंद कर दिया. मैंने NCP (SCP) के महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटिल (जो उस वक़्त मेरे पास ही खड़े थे) से कहा कि मुझे वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजें. जब उन्होंने मैसेज भेजा, तो हैकर ने उन्हें जवाब दिया (मेरा फोन बंद होने के बावजूद जवाब आया). मैंने तुरंत पुलिस को इस बारे में ख़बर दी.

सुप्रिया ने ये भी बताया कि हैकर ने उनकी टीम के एक और सदस्य का वॉट्सऐप अकाउंट भी हैक कर लिया था, जिसके बाद उसने 20 से ज़्यादा नंबरों को मैसेज भेजा. मामले में पुणे ग्रामीण के SP पंकज देशमुख ने बताया,

सुप्रिया से शिकायत मिलने के बाद, हमने पाया कि उनका वॉट्सऐप अकाउंट किसी दूसरे डिवाइस पर एक्टिवेट था. हमने कुछ घंटों में उनका अकाउंट बहाल कर दिया. वॉट्सऐप को छोड़कर बाक़ी किसी भी एप्लिकेशन (ऐप) को हैकर ने हैक नहीं किया था.

ये भी पढ़ें - WhatsApp, ई-मेल और SMS में आए लिंक्स फ़र्ज़ी हैं या नहीं, ऐसे पता चलेगा

सुप्रिया ने सेलफोन यूज़र्स को सावधान रहने के लिए आगाह किया है. उन्होंने कहा,

मैं लोगों को इस तरह की हैकिंग के तरीक़ों के बारे में जागरूक करने के लिए अपना उदाहरण शेयर कर रही हूं. मैं हर सेलफोन यूज़र्स से अपील करती हूं कि वो अपने डिवाइस का इस्तेमाल करते समय और वॉट्सऐप चलाते समय सावधान रहें. मुझे लगता है कि सबसे अच्छा तरीका है कि किसी भी अनजान नंबर पर जवाब न दें.

इस सवाल पर कि क्या उन्हें हैकिंग जैसी किसी बड़ी साज़िश की आशंका है, सुप्रिया ने कहा,

मुझे नहीं पता कि इसके पीछे कौन है. उम्मीद है कि पुलिस जांच से कुछ पता चलेगा.

पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि आगे जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है कि इसे कैसे हैक किया गया और इसके पीछे कौन लोग थे. जांच की जा रही है कि हैकर्स ने उनके वॉट्सऐप पर कैसे नियंत्रण हासिल किया गया.

वीडियो: पाकिस्तानी एजेंट के हनी ट्रैप में फंसे DRDO साइंटिस्ट, मिसाइल-ड्रोन की खुफिया जानकारी वॉट्सऐप कर दी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement