Maharashtra MLC Election Results: NDA की प्रचंड जीत, कांग्रेस से 'क्रॉस वोटिंग' होने का दावा
बीजेपी से Pankaja Munde, अमित गोरखे, परिणय फुके, सदभाव खोट और योगेश टिलेकर जीतकर विधान परिषद पहुंचे हैं.
महाराष्ट्र में हो रहे विधान परिषद चुनावों में बीजेपी, शिवसेना और NCP गठबंधन महायुति को बड़ी जीत मिली है. नतीजों में 9 सीटें महायुति के खाते में गई हैं. इनमें बीजेपी को 5 और शिवसेना, NCP को दो-दो सीटें मिली हैं.
बीजेपी की तरफ से पंकजा मुंडे, अमित गोरखे, परिणय फुके, सदभाव खोट और योगेश टिलेकर जीतकर विधान परिषद पहुंचे हैं. इन सभी को 26-26 वोट मिले हैं. अजित पवार की NCP के राजेश विटेकर और शिवराव गरजे को जीत मिली है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना से भावना गावली और कृपाल तुमाने MLC बने हैं.
कांग्रेस की बात करें तो प्रज्ञा साटव ने 25 वोट पाकर जीत दर्ज की है. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना के मिलिंद नार्वेकर को भी जीत मिली है. इस तरह से महाविकास अघाड़ी को 11 में से सिर्फ दो सीटें ही मिली हैं. शरद पवार की पार्टी के जयंत पाटिल को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि महाराष्ट्र में 11 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. लेकिन 11 सीट के लिए 12 उम्मीदवार खड़े थे. जिनके लिए 274 विधायकों ने वोटिंग की. चुनाव में 9 सीटों पर महायुति की जीत हुई है.
कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कीखबर है कि विधान परिषद चुनावों में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. चुनाव नतीजों पर अजित पवार ने कहा कि कांग्रेस के पांच विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की हैं. उन्होंने कहा कि जैसे विधान परिषद चुनाव में जीत मिली है, विधानसभा में भी महायुति जीतेगी.
चुनाव के दौरान जेल में बंद बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने भी वोटिंग में हिस्सा लिया. उन्हें वोटिंग में शामिल होने की इजाज़त दी गई थी. हालांकि इस पर विपक्ष की तरफ से आपत्ति जताई गई थी.
वीडियो: जमघट: देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी CM पद स्वीकारने, अजित पवार पर यूटर्न लेने और पंकजा मुंडे से संबंधों पर राज खोल दिए