Bypoll Results: यूपी की 9 सीटों में से 7 पर बीेजेपी को बढ़त, बिहार की 4 में से 2 सीट पर एनडीए आगे
Bypoll results: 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरु हो गए हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा के शुरुआती नतीजों में 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. वहीं बिहार की 4 सीटों में से 2 पर बीजेपी आगे चल रही है.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही 15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरु हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर एनडीए और 3 सीटों पर सपा आगे चल रही है. वहीं बिहार की 4 सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी, एक पर राजद और एक सीट से बसपा आगे चल रही है. जबकि पंजाब की चार सीटों में से 2 सीटों पर आप और 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से 6 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. मीरापुर विधानसभा सीट से रोलोद-बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी मिथिलेश पाल आगे है. और सपा कैंडिडेट सुंबुल राणा पीछे चल रही हैं.
यूपी की खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 4,110 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सुरेंद्र दिलेर को 3,447 वोट और सपा की चारु केन को 1,738 वोट मिले हैं. जबकि मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से शुरुआती गिनती में लगातार उठापटक चल रही है. कुछ देर पहले सपा के तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे थे. लेकिन अब 6,698 वोटों से आगे चल रहे हैं.
वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 10 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है. जबकि मीरापुर विधानसभा सीट से RLD के मिथलेश पाल 2,555 वोटों से आगे चल रहे हैं. और प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल मुजतबा सिद्दीकी से 104 वोटों से आगे हो गए हैं.
पंजाब की चार विधानसभा सीटों में से 2-2 सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. पंजाब की डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर आप के गुरदीप रंधावा हैं.
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर दो राउंड की वोटिंग हो चुकी है. इस सीट से बीजेपी की आशा नौटियाल 1005 वोटों से आगे चल रही हैं. उनको अब तक 3,286 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को 2,281 वोट मिले हैं.
असम की पांच विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे भी आने शुरु हो गए हैं. यहां की पांच सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर कांग्रेस, एक सीट से असम गण परिषद और एक सीट पर UPP आगे चल रही है.
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट के लिए काउंटिंग जारी है. इस सीट से बीजेपी के सी कृष्णकुमार 464 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के राहुल ममकुत्तथिल दूसरे नंबर पर और सीपीएम के डॉ पी सरीन तीसरे नंबर पर हैं.
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए गिनती जारी है. अब तक की काउंटिंग में एनडीए ने 2 सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि 1 सीट से राजद और 1 सीट पर बसपा आगे चल रही है. तरारी और बेलागंज सीट से एनडीए की लीड है. वहीं इमामगंज सीट से राजद ने बढ़त बना ली है. जबकि रामगढ़ सीट पर एनडीए और राजद को पीछे छोड़ते हुए बसपा आगे चल रही है. इस सीट से बसपा प्रत्याशी सतीश यादव आगे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह हैं. वहीं राजद के अजित सिंह तीसरे नंबर पर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: रिजल्ट आया नहीं, CM की पोस्ट पर महायुति और MVA के भीतर बवाल पहले हो गया!
इन राज्यों में हुए थे उपचुनावउपचुनाव असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुए थे. विधानसभा उपचुनावों में उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर मुकाबला हुआ. राजस्थान में सात, पश्चिम बंगाल में छह, असम में पांच, पंजाब और बिहार में चार-चार, कर्नाटक में तीन और केरल-मध्य प्रदेश में दो-दो सीटों पर मुकाबला हुआ. छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय में एक-एक सीटों पर उपचुनाव हुआ. इन सभी सीटों के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे.
वीडियो: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: नेताओं पर क्या बोले सोलापुर के लिंगायत समुदाय के लोग?