The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • maharashtra family attends eng...

सगाई के दिन ही वर्ल्ड कप मैच हो तो क्या करें? इस फैमिली के जुगाड़ ने दिल जीत लिया

डेटिंग ऐप टिंडर पर एक शख्स को उसकी डेट तक मिल गई. दोनों ने साथ में भारत-पाक मैच भी देखा. पर क्या हो कि किसी मैच में आपकी सगाई या शादी हो और उसी दिन हो भारत का कोई बड़ा मैच, वो भी वर्ल्ड कप का?

Advertisement
maharashtra family attends engagement as india new zealand world cup match plays on screen
सगाई समारोह में डीजे के लिए लगी बिग स्क्रीन पर भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच चल रहा है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
प्रशांत सिंह
9 नवंबर 2023 (Published: 23:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था. वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी टक्कर देखने के लिए कोई भी क्रिकेट फैन कुछ भी कर सकता है. डेटिंग ऐप टिंडर पर एक शख्स को उसकी डेट तक मिल गई. तारीख वाली नहीं, डेटिंग पर जाने वाली डेट. दोनों ने साथ में भारत-पाक मैच भी देखा. पर क्या हो कि किसी मैच में आपकी सगाई या शादी हो और उसी दिन हो भारत का कोई बड़ा मैच. वो भी वर्ल्ड कप का. जुगाड़ के लिए मशहूर इस देश में इसका भी जुगाड़ निकाल लिया गया है.

सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल है. एक कपल की सगाई का. जहां सगाई की रस्में चल रही हैं. साथ ही चल रहा है भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच. जो कि 5 नवंबर के दिन खेला गया था. माने वीडियो भी इसी दिन का है.

वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है. जहां डीजे के लिए लगी बिग स्क्रीन पर भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच चल रहा है. बाकायदा कॉमेंट्री के साथ. वीडियो में लाइव कॉमेंट्री भी सुनी जा सकती है. कार्यक्रम को एंकर कर रही महिला को भी आप सुन सकते हैं. समारोह में आए लोगों से वो मराठी में बोलती है,

“बीच-बीच में हम (मैच की) कॉमेंट्री भी सुनते रहेंगे.”

यानी सगाई के फंक्शन के बीच फोकस मैच पर भी है. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का भी फोकस इस पर पड़ा. फिर क्या, लोगों ने कंमेट्स की बारिश कर दी. मंगेश नाम के यूजर ने लिखा,

“विशुद्ध क्रिकेट प्रेमी देश है ये.”

इट्ज़ अयान नाम के इंस्टा यूजर ने मैच के हालात बताते हुए लिखा,

“शादी खत्म होने से पहले ही मैच खत्म हो गया.”

गजेंद्र नाम के सज्जन ने लिखा,

“दूल्हे और दुल्हन की तरफ तो कोई ध्यान ही नहीं दे रहा.”

अब इतने में तो आप ये समझ ही गए होंगे कि मैच का क्या हाल हुआ. पर फिर भी बताए देते हैं. भारत ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराया था. विराट कोहली ने मैच में शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने 101 रन की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच भी मिला था.

(ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारत से सेमीफाइनल में हारने के लिए ये करना होगा…)

वीडियो: टीम इंडिया ने धो डाला, पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रज़ा को मिर्ची लगी तो हम क्या करें?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement