The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Maharashtra election dhule rur...

महाराष्ट्र: कांग्रेस उम्मीदवार को मिले जीरो वोट के दावों पर चुनाव आयोग ने क्या कहा?

25 नवंबर को सोशल मीडिया पर कई कांग्रेस नेताओं ने वीडियो शेयर करके चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए. दावा किया जा रहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार कुणाल पाटिल को अवधान के मतदान केंद्रों पर जीरो वोट मिले हैं.

Advertisement
dhule congress kunal patil win over bjp raghvendra patil
धुले ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी के राम भदाणे ने कांग्रेस के कुणाल पाटिल को हराया था. (फोटो - चुनाव आयोग)
pic
शुभम सिंह
25 नवंबर 2024 (Published: 23:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धुले ग्रामीण सीट से महायुति के उम्मीदवार को जीत मिली. बीजेपी के राम भदाणे ने कांग्रेस के कुणाल पाटिल को 67 हज़ार वोटों से हरा दिया. इसके बाद धुले के अवधान गांव का एक वीडियो वायरल है. इसमें ग्रामीण प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार कुणाल पाटिल को अवधान के मतदान केंद्रों पर जीरो वोट मिले हैं. लेकिन अब चुनाव अधिकारियों ने इन दावों को अफवाह बताया है. जिला सूचना कार्यालय ने बताया कि अवधान में कुणाल पाटिल को 1057 वोट मिले हैं.

कांग्रेस नेताओं ने जीरो वोट मिलने का दावा किया

25 नवंबर को सोशल मीडिया पर कई कांग्रेस नेताओं ने वीडियो शेयर करके चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए. यूपी कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया अध्यक्ष पखुंडी पाठक ने वीडियो को शेयर करके लिखा,

“महाराष्ट्र के अवधान गांव के 70% लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कारण यह है कि इनके वोट देने के बावजूद कांग्रेस को यहां जीरो वोट मिले हैं. अब तो जनता सड़क पर उतर कर यह बात बना (बता) रही है. भाजपा द्वारा वोटों की चोरी करी जाती है, इसका और कितना प्रमाण चाहिए?”

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 

“महाराष्ट्र के इस गाँव में कांग्रेस को जीरो वोट मिले. गांव वाले प्रदर्शन कर रहे हैं कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया. एक के बाद एक चुनाव संदिग्ध होता जा रहा है.”

यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत के पूर्व OSD को दिल्ली पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया?

चुनाव अधिकारियों ने किया खंडन

वीडियो वायरल होने के बाद धुले के जिला निर्वाचन कार्यालय ने पोस्ट करके इस मामले का खंडन किया है. पोस्ट के अनुसार, धुले के सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अवधान में कुल चार मतदान केंद्र थे. आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस कैंडिडेट कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को मतदान केंद्र संख्या 247 पर 227 वोट, मतदान केंद्र संख्या 248 पर 234 वोट, मतदान केंद्र संख्या 249 पर 252 वोट और मतदान केंद्र संख्या 250 पर 344 वोट मिले हैं. 

इसके अलावा ग्रामीण, निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी रोहन कुंवर ने भी वायरल दावे को भ्रामक बताया है. उन्होंने कहा कि अवधान में चार मतदान केंद्रों पर कुल 2 हजार 881 वोट पड़े. कांग्रेस उम्मीदवार कुणाल पाटिल को कुल 1057 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार राघवेंद्र उर्फ ​​रामदादा पाटिल को कुल 1741 वोट प्राप्त हुए. 

उन्होंने आगे बताया,

“नागरिकों को अफवाहों, झूठी एवं फर्जी खबरों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. साथ ही इस तरह के फर्जी संदेश वायरल नहीं करने चाहिए और अफवाहों का शिकार नहीं होना चाहिए.”

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 23 नवंबर को घोषित हुए नतीजों में बीजेपी के राघवेंद्र रामदादा मनोहर पाटिल को 170,398 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के कुणालबाबा रोहिदास पाटिल ने 1,04,078 वोट हासिल किए.

वीडियो: फेसबुक लाइव में आत्महत्या की कोशिश कर रहा था, पुलिस ने ये किया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement