शरद पवार के नेता का अजित पवार पर विवादित बयान, बोले- 'मर्द की औलाद...'
Maharashtra Assembly Elections: जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर हिम्मत होती तो वो अपनी नई पार्टी खड़ी कर लेते. पार्टी नहीं तोड़ते.
NCP (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक कार्यक्रम में अजित पवार पर विवादित बयान दिया है. जितेंद्र ने कहा कि अजित पवार ने अपने चाचा की पार्टी हड़प ली. उन्होंने कहा कि ये सब पॉकेटमारों की टोली है. आव्हाड ने अजित पवार को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर हिम्मत होती तो वो अपनी नई पार्टी खड़ी कर लेते. पार्टी नहीं तोड़ते.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच NCP उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड ने कहा,
“NCP किसकी पार्टी थी? शरद पवार की पार्टी थी. लेकिन अजित पवार ने धक्का देकर शरद पवार को बाहर कर दिया. और जाते-जाते शरद पवार के हाथ से घड़ी भी छीन ली. ये पॉकेटमारों की टोली है. अरे तुम्हारे में अगर हिम्मत थी. मर्द की औलाद थे अजित पवार तो बोलते कि मैं भी कोई नया निशान ढूंढ लेता हूं. और लड़ता हूं चुनाव, तो हम उसे मर्द कहते. तुम अपने चाचा की पार्टी को चुराकर मेरा-मेरा करते घूम रहे हो.”
जितेंद्र आव्हाड ने आगे कहा,
NCP का हुआ था विभाजन“जनता को मालूम है कि असलियत क्या है? जिस आदमी को फिफ्थ स्टेज कैंसर हुआ था. जिसकी हड्डी टूट गई थी. वो आदमी आज भी 18 घंटे काम कर रहा है. वो बोल रहा है कि महाराष्ट्र में बदलाव लाकर दिखाऊंगा. ये शरद पवार जी की जुबान है. वो मोदी के सामने नहीं झुके. वो अमित शाह के सामने नहीं झुके. उन्होंने हमारे सामने कहा था कि जिसको जाना हो जाओ. मैं किसी को रोकूंगा नहीं. मैं अकेला लड़ूंगा. मेरे में इतनी हिम्मत है कि मैं नौजवानों के बीच में जाकर एक नया शरद पवार खड़ा करूंगा जो महाराष्ट्र का नेता बन जाएगा. हिम्मत इसको बोलते हैं.”
बता दें कि पिछले साल 2 जुलाई को अजित पवार के नेतृत्व में कई नेताओं ने NCP में बगावत कर दी थी. अजित पवार पार्टी के अधिकतर विधायकों के साथ बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी पर दावा किया था. मामला फिर चुनाव आयोग के पास चला गया.
ये भी पढ़ें- श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, संडे मार्केट के पास ब्लास्ट, 10 लोग घायल
इस साल 6 फरवरी को चुनाव आयोग से शरद पवार को बड़ा झटका लगा. आयोग ने अजित पवार के गुट को असली NCP बताया. आयोग ने कहा है कि अजित पवार गुट को NCP का नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने का अधिकार होगा.
वीडियो: अजित पवार बने महाराष्ट्र के डिप्टी CM , एकनाथ शिंदे ने तारीफ में क्या कहा?