महाराष्ट्र में MVA का औरतों को 3 हजार, बेरोजगारों को 4 हजार रुपये देने का वादा, 25 लाख का इलाज भी फ्री
महा विकास अघाड़ी (MVA) ने अपने घोषणापत्र का नाम 'महाराष्ट्रनामा' रखा है. इसके मुताबिक 500 में सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये देने का वादा किया गया है. MVA ने जातीय जनगणना का वादा भी किया है. और क्या है MVA के घोषणापत्र में?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी (MVA) ने रविवार, 10 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी किया. MVA ने इसे 'महाराष्ट्रनामा' नाम दिया है. अपने इस घोषणा पत्र में MVA ने महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं. इसमें महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये और शिक्षित बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपये देने का वादा किया गया है. वहीं, 25 लाख के मुफ्त हेल्थ बीमा का भी एलान किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में 5 गारंटी लागू की जाएंगी. खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में जातिगत सर्वे भी किया जाएगा.
MVA के घोषणा पत्र लॉन्चिंग के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,
"महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है. अगर महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार लाएंगे, तभी यहां पर एक स्टेबल और अच्छी सरकार, अच्छा गर्वनेंस हम दे पाएंगे."
उन्होंने महाराष्ट्र की मौजूदा महायुति सरकार को 'अनैतिक और असंवैधानिक तरीके से बनी सरकार' बताया. वहीं BJP और पीएम मोदी पर कांग्रेस की योजनाएं कॉपी करने का आरोप लगाया.
खरगे ने जातीय जनगणना कराने और आरक्षण में 50 फीसदी की सीमा को हटाने की घोषणा करते हुए कहा,
MVA के घोषणा पत्र में और क्या-क्या है?"जातीय जनगणना करने का हमने फैसला लिया है और जो 50 फीसदी की जो सीमा है, उसे हम हटाएंगे. जैसा कि तमिलनाडु में हटाया गया है. जो वंचित लोग हैं, उनको इसका फायदा होगा. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने जातीय जनगणना शुरू की है. इसमें 80 हजार वॉलंटियर्स को लगाया गया है. वो घर-घर जाकर जातीय जनगणना कर रहे हैं. ये हम बांटने के लिए नहीं कर रहे हैं. उनकी आय कितनी है? कितने ग्रैजुएट हैं? कितने लोगों के पास नौकरियां हैं? ये सब मालूम करके उनको क्या मदद दे सकते हैं, ये जातीय जनगणना का असल मुद्दा है."
महिलाओं के लिए MVA की घोषणा
महिलाओं को 'महालक्ष्मी योजना' के तहत हर महीने 3000 रुपये देने की बात कही गई है. इसके अलावा फ्री बस सेवा, साल में 6 गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाने का वादा किया गया है. 9 से 16 साल तक की लड़कियों के लिए फ्री सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन दिए जाने की घोषणा भी की गई है. महिला कर्मचारियों के लिए माहवारी के दौरान दो दिनों की वैकल्पिक छुट्टी की भी बात कही गई है. घोषणा पत्र में 18 साल की होने पर लड़कियों को 1 लाख रुपये देने का एलान भी किया गया है.
किसानों के लिए MVA की घोषणा
MVA ने किसानों के 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने और नियमित कर्ज चुकाने पर 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन दिए जाने का वादा किया है. किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने और फसल बीमा योजना से भारी शर्तें निकालकर इसे सरल बनाने की बात कही गई है.
युवाओं के लिए MVA की घोषणा
MVA ने बेरोजगार ग्रेजुएट और डिप्लोमा वाले लोगों को हर महीने 4 हजार रुपये देने का वादा किया है. राज्य सरकार की ढाई लाख सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, युवाओं के कल्याण के लिए यूथ कमीशन बनाए जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) एग्जाम का रिजल्ट 45 दिनों के अंदर घोषित करने की बात भी कही गई है.
MVA के घोषणा पत्र में 'महात्मा फुले जन आरोग्य योजना' का दायरा बढ़ाने, बीमा योजनाओं पर पुनर्विचार करके हेल्थकेयर फैसिलिटी का विस्तार किए जाने का एलान किया गया है. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराने की भी घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: BJP के मैनिफेस्टो में महंगाई से राहत देने का वादा, 10 पॉइंट में मेन-मेन बातें जान लीजिए
MVA ने सरकार आने की स्थिति में अपना 100 दिन का एजेंडा भी पेश किया है. कहा है कि MVA यूनाइटेड नेशन्स के 17 सतत विकास लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें गरीबी उन्मूलन, अच्छा स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सामाजिक और लैंगिक समानता शामिल है.
वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव: खेती कर रही महिला किसान ने चुनाव के बारे में क्या बताया?