शहर-शहर दर्ज कराया था रेप का 6 केस, पुलिस ने महिला को ही गिरफ्तार किया, कहानी कुछ और पता चली
आरोप है कि महिला बड़े व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसाती, फिर रेप का केस करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करती.
मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसने अलग-अलग शहरों के व्यापारियों पर रेप का केस कर रखा था. महिला पर आरोप है कि वो बड़े व्यापारियों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाती, फिर उनके खिलाफ रेप का केस करने की धमकी देकर पैसों की मांग करती. आजतक के धीरज शाह की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला ने रेप के छह से ज्यादा केस दर्ज कराए थे. आरोपी महिला कई दिनों से फरार चल रही थी. पुलिस ने उस पर ढाई हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
जबलपुर के ओमती थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह पवार ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रसल चौकी स्थित एक व्यापारी ने एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. व्यापारी ने आरोप लगाया गया था कि महिला उन्हें प्रताड़ित कर रही है. रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रही है. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू की.
पुलिस ने 19 फरवरी को आरोपी महिला को घमापुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, फिर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: फाइव स्टार होटल में बुजुर्ग का Video बनाया, हनीट्रैप से करोड़ों ठगे, नकली ब्लड से ऐसे फंसाया
हनीट्रैपिंग और ब्लैकमेलिंग का सिलसिलापुलिस के मुताबिक, साल 2016 में इस महिला ने घमापुर थाने में एक व्यापारी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. इसके बाद व्यवसायी ने उससे शादी कर ली. आरोप है कि महिला ने व्यवसायी की संपत्ति हड़पी और फिर डिंडौरी में उसके खिलाफ दोबारा रेप का केस दर्ज कराया.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद महिला ने कानपुर के एक व्यवसायी को हनीट्रैप में फंसाया. अपने एक साथी के साथ मिलकर इस व्यापारी से 40 लाख रुपये मांगे. रकम नहीं मिलने पर कानपुर के व्यापारी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया.
बताया जा रहा है कि महिला ने ऐसा ही कुछ अन्य व्यापारियों के साथ भी किया. आरोप है कि इस तरह से महिला ने कई लोगों को ब्लैकमेल किया और कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया. बदनामी के डर से ज्यादातर लोग महिला की शिकायत करने से बचते रहे.
परेशान पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराईहनीट्रैप के इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक पीड़ित ने परेशान होकर कोर्ट में शिकायत दायर की. शिकायत में कहा गया कि ये महिला केवल इसीलिए रेप का केस दर्ज करवाती है क्योंकि उसे पैसे ऐंठने होते हैं.
ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ जारी है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पीड़ितों ने आरोपी महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग से जुड़े कई ऑडियो और वीडियो पुलिस को सौंपे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
वीडियो: नेताओं के हनीट्रैप करा रही पाकिस्तान आर्मी?