जोरदार टक्कर, फिर कार के बोनट में फंस एक किमी तक घसीटती रही स्कूटी, दो युवक घायल
घटना लखनऊ में PGI स्थित किसान पथ के एक फ्लाईओवर पर हुई. यहां तेज रफ्तार में चल रही एक गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गाड़ी और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर के बाद दो युवक घायल हो गए (UP Lucknow Car Scooty Accident). खबर है कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद गाड़ी ने कथित तौर पर उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटा.
आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना लखनऊ में PGI स्थित किसान पथ के एक फ्लाईओवर पर हुई. यहां तेज रफ्तार में चल रही एक गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई और लगभग एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई. स्कूटी पर दो युवक सवार थे. उन दोनों को ही एक्सीडेंट में चोटें आईं हैं. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कहा जा रहा है कि टक्कर के बाद लोगों ने कार के ड्राइवर को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने कथित तौर पर स्पीड कम करने की बजाय और तेज कर दी. साथ में स्कूटी भी घसीटती गई. कुछ देर बाद राहगीरों ने कार चला रहे शख्स को पकड़ लिया और मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी.
खबर है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार चला रहे शख्स की पहचान चंद्र प्रकाश के तौर पर हुई है. उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो कार ने टक्कर मारी, फिर बोनट पर 2 KM तक घसीटा
कुछ समय पहले इस तरह का मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी सामने आया था. पुलिसवाले ने एक युवक को चेकिंग के लिए रोका. तो इस पर कार सवार ने पुलिसवाले को धक्का दे दिया और फिर कार के बोनट पर काफी दूर तक घसीटता ले गया. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शिप्रा मॉल इलाके में इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन के हेड कॉन्स्टेबल अंकित की ड्यूटी लगाई गई थी. चेकिंग के दौरान अंकित ने एक टाटा अल्ट्रोज कार को रोका लेकिन ड्राइवर उन्हें टक्कर मारते हुए बोनट पर लटकाकर ले गया. अंकित को चोट आई जिसके बाद उन्होंने थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया.
वीडियो: इंदौर में सड़क पर गड्ढे से हुए एक्सीडेंट में महिला कोमा में चली गई, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?