दिवाली निकलते ही महंगा हुआ LPG सिलेंडर, सीधे इतने रुपये बढ़े; आज से और क्या बदल गया?
पिछले महीने भी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. तब दिल्ली में LPG कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये बढ़ाए गए थे. और अब फिर रेट बढ़ गया.
LPG सिलेंडर की कीमत फिर से बढ़ा दी गई है (LPG Cylinder Price Hike). ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर सीधे-सीधे 62 रुपये बढ़ा दिए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गई है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 नवंबर से नए रेट्स लागू हो गए हैं. LPG की कीमतों में अचानक आए इस उछाल से रेस्टोरेंट-होटल से लेकर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री तक अलग-अलग बिजनेस सेक्टर पर असर पड़ने की संभावना है.
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1850.50 रुपये से 1911.50 रुपये का हो गया है. वहीं मुंबई में 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 1692.50 रुपये की जगह 1754 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में ये सिलेंडर 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो चुका है.
पिछले महीने भी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. तब दिल्ली में LPG कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये बढ़ाए गए थे. उससे पहले अगस्त में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हुआ था. 1 जुलाई को व्यवसायों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को राहत देने के लिए कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये की कमी की गई थी.
घरेलू सिलेंडर का क्या हाल?राहत की बात ये है कि कंपनियों ने 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. ये सिलेंडर अगस्त के रेट्स पर ही उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है. दिल्ली में इसकी कीमत 803 बनी हुई है, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 है. सरकार ने अगस्त 2023 में इस सिलेंडर के दाम में लगभग 100 रुपये की कटौती की थी.
हर महीने की शुरुआत में कीमतों में नियमित एडजस्टमेंट, मार्केट के डायनेमिक नेचर को दिखाता है. अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतें, टैक्सेशन पॉलिसी और सप्लाई-डिमांड डायनेमिक्स जैसे अलग-अलग कारक इन कीमतों को तय करने में अहम रोल निभाते हैं.
1 नवंबर से और क्या बदला?- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी SBI Card 1 नवंबर से बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है. अब अन-सिक्यॉर्ड SBI क्रेडिट कार्ड पर हर महीने फाइनेंस चार्ज के तौर पर 3.75 रुपये पेमेंट करना होगा.
- मार्केट रेगुलेटर SEBI (Securities and Exchange Board of India) ने म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों को सख्त करने की तैयारी कर ली है. 1 नवंबर से लागू नए नियम के मुताबिक एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के फंड में नॉमिनी लोगों और उनके करीबी रिश्तेदारों की ओर किए गए 15 लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन की जानकारी अनुपालन अधिकारी को देनी होगी.
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घरेलू मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए नए नियमों की घोषणा की है जो 1 नवंबर से लागू होंगे. इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है.
- भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकट एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) व्यवस्था जिसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है, 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है. इस संशोधन का मकसद टिकट खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए यात्रियों की सुविधा को बनाए रखना है.
ये भी पढ़ें- LPG-PNG की कीमत से लेकर Mutual Fund के नये नियम, 1 नवंबर से क्या-क्या बदलेगा?
- अब UPI Lite यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे. RBI ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ा दी है.
वीडियो: बजट पेश होने से पहले ही LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी