Parliament Session 2024 Updates: 'अब बीजेपी को सपोर्ट नहीं', नवीन पटनायक ने BJD सांसदों से मजबूत विपक्ष बनने को कहा
Lok Sabha Session Live: देश की 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) सभी सांसदों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद Speaker पद के लिए चुनाव होगा. PM मोदी (Narendra Modi) ने अपने भाषण में कहा कि वो हर किसी को साथ लेकर चलना चाहते हैं क्योंकि सरकार चलाने के लिए सबका साथ चाहिए होता है. 27 जून को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
'अब बीजेपी को सपोर्ट नहीं', नवीन पटनायक ने राज्यसभा में सांसदों को मजबूत विपक्ष बनने को कहा
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी अब संसद में बीजेपी को सपोर्ट नहीं करेगी. 24 जून को पटनायक ने बीजेडी के 9 राज्यसभा सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने सांसदों से राज्यसभा में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने की अपील की है. साथ ही, पटनायक ने सांसदों से राज्य के हितों से जुड़े मुद्दों को उचित तरीके से उठाने को कहा है. बताते चलें कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेडी की करारी हार हुई है और पार्टी लोकसभा चुनाव में एक सीट भी नहीं जीत पाई. इसके अलावा राज्य में भी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई. केंद्र में गठबंधन नहीं होने के बावजूद बीते सालों के दौरान बीजेडी कई मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन करती रही. लेकिन इस चुनाव के बाद दोनों दलों के बीच ये 'दोस्ती' भी टूटती नजर आ रही है.
कांग्रेस के तारिक अनवर ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ लिया
Lok Sabha Session: बिहार के कटिहार से लोकसभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के तारिक अनवर ने 24 जून को संसद सदस्यता की शपथ ली. उनके अलावा अररिया से सांसद चुने गए प्रदीप कुमार सिंह (BJP), सुपौल से दिलेश्वर कामैत (JDU) और झंझारपुर से रामप्रीम मंडल (JDU) ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ लिया. बिहार से अन्य निर्वाचित लोकसभा सदस्यों का शपथ ग्रहण जारी है.
असम से निर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ लिया
18th Lok Sabh: असम से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने वाले UPPL के जोयंता बसुमतारी (कोकराझार), कांग्रेस के रकीबुल हुसैन (धुबरी), असम गण परिषद के फणी भूषण चौधरी (बारपेटा), कांग्रेस के गौरव गोगोई और BJP के दिलीप सैकिया (दारंग-उदालगुड़ी) सहित असम से अन्य निर्वाचित सदस्यों ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ लिया.
एचडी कुमारस्वामी बोले- 'संसद में संविधान की कॉपी ले जाना कांग्रेस की नौटंकी'
आपातकाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा,
"वे सही कह रहे हैं. उन्हें याद है कि उस समय क्या हुआ था."
कांग्रेस सांसदों द्वारा संसद में संविधान की प्रतियां ले जाने पर उन्होंने कहा,
"ये सब सिर्फ नौटंकी है..."
लंच के बाद फिर से शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही
Lok Sabha Session: लंच के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. सांसदों का शपथ ग्रहण दोबारा शुरू हुआ.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक लंच के लिए स्थगित की गई है. लंच के बाद सांसदों का शपथ ग्रहण फिर शुरू होगा.
मोदी सरकार के दो मंत्रियों ने संस्कृत में ली शपथ
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान PM मोदी के दोन मंत्रियों ने संस्कृत में शपथ ली है. गोवा से श्रीपाद नाईक और मध्य प्रदेश के बैतूल से सांसद दुर्गादास उईके ने संस्कृत में शपथ ली है. श्रीपाद नाईक ने नॉर्थ गोवा सीट से कांग्रेस के रामाकांत खलप को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया था.
Parliament Session 2024 Updates: संसद भवन में INDIA ब्लॉक का संविधान की प्रति के साथ विरोध प्रदर्शन
Lok Sabha Session: 18वीं लोकसभा के पहले सेशन के दौरान संसद भवन में INDIA ब्लॉक के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने संविधान की प्रतियों के साथ ‘तानाशाही बंद करो’ के नारे लगाए.
PM Narendra Modi Speech: इमरजेंसी के लिए PM मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी के दिनों को याद किया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है,
“कल 25 जून है. 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस कलंक के 50 साल हो रहे हैं. भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था. संविधान के हर हिस्से की धज्जियां उड़ा दी गई थीं. देश को जेलखाना बना दिया गया था. लोकतंत्र को पूरी तरह से दबा दिया गया था. अपने संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र की, लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए, देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके जो 50 साल पहले किया गया था. हम एक जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे.”
देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक इमरजेंसी लगी थी.
PM Modi Speech: 'आज का दिन गौरवमयी है' प्रधानमंत्री मोदी का भाषण
Narendra Modi Speech Live: 18वीं लोकसभा का पहला सेशन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि आज का दिन गौरवमयी है. उन्होंने आगे कहा,
"हम हर किसी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. देश चलाने के लिए सहयोग जरूरी है. हम संविधान की मर्यादाओं का पालन करते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं. ये अच्छी बात है कि सदन में युवा सांसदों की संख्या अच्छी है."