Lok Sabha Election 2024 News Live: अरविंद केजरीवाल को ED ने शराब घोटाले में आरोपी बनाया, चार्जशीट कल
Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच दिल्ली के CM Arvind Kejriwal की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ED ने शराब घोटाला मामले में उन्हें आरोपी बनाया है. कल ईडी चार्जशीट दाखिल करेगी. इस बीच हैदराबाद में बीजेपी नेता नवनीत राणा ने ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया है.
अमेठी में पिता राजीव गांधी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान भावुक हो गईं. अपने भाषण के दौरान उन्होंने राजीव गांधी के समय की अमेठी, उनकी यात्राएं, उनकी शहादत और अमेठी के साथ सेवा व समर्पण भरे रिश्ते की यादों को साझा किया. इस दौरान सामने बैठी जनता भी भावुक हो गई.
शिवकाशी हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं'
तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले स्थित शिवकाशी में 9 मई को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि,
“दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द ठीक हों.”
दुष्यंत चौटाला की पार्टी में फूट, हरियाणा में फ्लोर टेस्ट की मांग की थी
हरियाणा में भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिशें चल रही हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. पार्टी में फूट के संकेत हैं. JJP के कुछ विधायकों ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है.
मुसलमानों को फंडिंग करने के आरोप वाले वीडियो को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक हिरासत में
कर्नाटक बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक विवादास्पद वीडियो के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 9 मई को बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक प्रशांत मकनूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पोस्ट में दावा किया गया था कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ओबीसी और SC/ST की कीमत पर मुसलमानों को फंडिंग कर रही है.
हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर ने कहा, ‘JJP के कई विधायक बीजेपी के समर्थन में’
हरियाणा में विधानसभा के फ्लोर टेस्ट को लेकर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. खट्टर ने कहा है कि विपक्ष गलत आकलन कर रहा है. उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान अगर विपक्ष अपने 23 विधायक भी बचा पाए, तो वो बड़ी बात होगी. खट्टर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जल्द ही कोई अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, लेकिन अगर ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो वो फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं.
प्रज्वल रेवन्ना मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग का बयान- 'ये गलत दावा है कि 700 महिलाओं ने NCW को शिकायत दी'
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कहा है प्रज्वल रेवन्ना मामले में उसे किसी महिला की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. NCW ने X पर जानकारी दी,
"राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) बताना चाहेगा कि प्रज्वल रेवन्ना मामले में 700 महिलाओं ने NCW को कोई शिकायत नहीं दी है. कुछ मीडिया चैनल गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं."
Lok Sabha Election 2024 Live News: गुजरात में बूथ कैप्चरिंग, 11 मई को दोबारा मतदान होंगे
गुजरात के दाहाेद लोकसभा में आने वाली संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर EVM कैप्चरिंग की घटना सामने आई थी. इस पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर चुनाव आयोग ने 11 मई को पुनः मतदान के दिए आदेश दिए हैं.
Lok Sabha Election 2024 Live News: रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी की सुरक्षा के मामले में BJP पर उठाए सवाल
रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी( Priyanka Gandhi) की सुरक्षा को लेकर BJP पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है,
“एक खतरे की धारणा रहती है. BJP ने उनका SPG हटा दिया. प्रियंका जाकर प्रचार करती हैं. वो लोगों के बीच में रहती है. लेकिन हम उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित रहते हैं. BJP का SPG हटाना गलत था.”
Arvind Kejriwal Case Update Live: ED ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया, चार्जशीट कल
Arvind Kejriwal Case Update Live News: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ED ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ED कल यानी शुक्रवार 10 मई को चार्जशीट दाखिल करेगी. इस सिलसिले में केजरीवाल को 25 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. 1 अप्रैल से वो न्यायिक हिरासत में हैं.
Lok Sabha Election 2024 Live News: आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर RJD नेता तेजस्वी यादव बयान
जनसंख्या पर पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है,
"2021-22 में जो जनगणना होनी थी वो 2024 तक नहीं हुई. वो केवल देश के लोगों को गुमराह करने और लोगों में नफरत फैलाने की बात कर रहे हैं. ये PM मोदी और BJP का एजेंडा है, वे फिर से देश की जनता को धोखा देना चाहते हैं."