The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lok Sabha election 2024 result...

नीतीश-तेजस्वी का एक ही फ्लाइट में बैठे फोटो वायरल, लोग बोले - 'खेला शुरू...'

Lok Sabha election results 2024 में NDA को कुल 293 सीटें मिली हैं. बावजूद इसके सरकार बनाने को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है. 5 जून को दिल्ली में दोनों गठबंधनों की बैठक होनी है.

Advertisement
Nitish Kumar, Tejashwi Kumar, Election results
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में दिखे (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
5 जून 2024 (Updated: 5 जून 2024, 13:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे (Lok Sabha election results 2024) सामने आ चुके हैं. चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि पार्टी और NDA गठबंधन को खासा नुकसान हुआ है. वहीं इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन शानदार रहा है.  INDIA गठबंधन को 234 सीटों पर जीत मिली है. जबकि NDA को कुल 293 सीटें मिली है. बावजूद इसके सरकार बनाने को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है. 5 जून को दिल्ली में दोनों गठबंधनों की बैठक होनी है.

 इसको लेकर बिहार के दो बड़े नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं. वो भी सेम फ्लाइट में. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर लोगों के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश और तेजस्वी की एक ही फ्लाइट- एक ही 'मंजिल'! बिहार की सियासत में अटकलें तेज़ हो गईं

एक यूजर ने मूवी का क्लिप शेयर कर लिखा,

“पूरा राइट विंग अभी नीतीश कुमार से…”

एक और यूजर ने मीम शेयर किया,

“नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव”

एक और यूजर ने दोनों की फोटो शेयर कर लिखा,

“ये है आधिकारिक तस्वीर. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से बिहार से दिल्ली जा रहे हैं. खेल शुरू हो चुका है.”

एक और यूजर ने लिखा,

“दुनिया के महानतम स्क्रिप्ट राइटर नीतीश चाचा का आगमन.”

दरअसल इंडिया गठबंधन में शामिल RJD नेता तेजस्वी और NDA में शामिल नीतीश एक ही फ्लाइट से राजधानी के लिए पहुंचे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी और नीतीश विस्तारा की फ्लाइट UK-718 से दिल्ली पहुंचे हैं. फ्लाइट लेने से पहले पटना एयरपोर्ट के लिए निकलने वक्त तेजस्वी ने देश में ‘मोदी फैक्टर’ खत्म होने की बात कही. वहीं नीतीश के साथ एक ही फ्लाइट से जाने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि नीतीश कुमार भी इसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं.
ये भी पढ़े- (नीतीश और तेजस्वी की एक ही फ्लाइट- एक ही 'मंजिल'! बिहार की सियासत में अटकलें तेज़ हो गईं)


चुनाव परिणाम आने के बाद से इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि नीतीश कुमार फिर से पाला बदल सकते हैं. यानी वो NDA का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन का दामन थाम सकते हैं. 4 जून को मतगणना के दौरान भी ऐसी खबरें आईं जिसके बाद से नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गए हैं. बताते चलें कि बिहार में जदयू ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से 12 सीटों पर उनको जीत मिली है. और पार्टी अगली सरकार बनाने में अहम रोल अदा कर सकती है.

वीडियो: Varanasi Election Results: PM मोदी जीते, वाराणसी से अजय राय ऐसी टक्कर देंगे, किसने सोचा होगा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement