लोकसभा चुनाव में BJP की जीत, PM मोदी के कामों पर क्या सोचती है जनता? MOTN में साफ हो गया
सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में NDA के 335 सीट जीतने का अनुमान है. ये पिछले चुनाव के मुकाबले 18 सीट कम है. वहीं, INDIA गठबंधन को 166 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों के हिस्से 42 सीटें आ सकती हैं. वोट परसेंटेज की बात करें तो NDA के हिस्से 45 फीसदी वोट शेयर आने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन का वोट शेयर 38 फीसदी हो सकता है.
Advertisement
Comment Section
Article HTML