The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • liquor under hand pump in madh...

पुलिस ने हैंडपंप चलाया, वॉटर की जगह 'क्वॉर्टर' निकला!

इधर से हैंडपंप चलाया, उधर से शराब निकलने लगी.

Advertisement
MP Liquor Viral Video
मध्य प्रदेश में हैंडपंप से निकली शराब!
pic
रवि पारीक
11 अक्तूबर 2022 (Updated: 11 अक्तूबर 2022, 16:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के दिल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Viral Video) से एक अजब-गजब वीडियो सामने आया है. यहां गुना जिले (Guna Liquor Video) में एक हैंडपंप से पानी की बजाय कुछ ऐसी चीज निकली जो वायरल है. इस हैंडपंप से पानी की बजाय शराब निकलने (Hand Pump Liquor Video) लगी. पुलिस की टीम ने जैसे ही हैंडपंप चलाया तो एकदम सकते में रह गई. एमपी के गुना में पुलिस की टीम अवैध शराब को लेकर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान जब पुलिस ने हैंडपंप चलाया तो उसमें पानी की जगह शराब निकलने लगी. 

इसके बाद पुलिस ने हैंडपंप के नीचे खुदाई की तो अवैध शराब से भरे कई ड्रम मिले. ये ड्रम जमीन में करीब 7 फीट अंदर दबाए गए थे. शराब तस्करों ने हैंडपंप के नीचे जो ड्रम लगाए थे. उनमें अवैध रूप से शराब भरी हुई थी. गुना के दो गांवों में तलाशी के दौरान पुलिस की नजर इस हैंडपंप पर गई. इसके बाद पुलिस वालों ने जैसे ही इसे चलाया तो इसमें से शराब निकलने लगी. इससे पुलिस भी चौंक गई. अपनी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब नष्ट की है. अब पुलिस ने शराब जब्त कर ली है और मामले में आगे कार्रवाई कर रही है. देखिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो…

दरअसल इन दिनों राज्य में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस, आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर शराब माफियाओं के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में सबने मिलकर अलग-अलग जिलों में कच्ची शराब बनाने वालों के कई ठिकानों छापेमारी की है. इससे पहले भी एमपी के छतरपुर से एक अनोखा वीडियो सामने आया था जिसमें एक हैंडपंप से पानी की बजाय आग निकलती दिख रही थी. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- भगवंत मान पर शराब पीकर प्लेन में चढ़ने का आरोप, AAP क्या बोली?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement