आज चारों तरफ सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे हैं. सोशल मीडिया से न्यूज वेबसाइट्सतक सोनम ही सोनम है. फेसबुक पर इवेंट भी बन गया है. इस बेवफाई पर संसद तक मार्चहोगी. क्रांति तो आजकल सारी सोशल मीडिया पर ही होती है असली. तो ये आंदोलन भीफेसबुक के नाम रहा. पहली बार किसी नोट पर लिखा कुछ इतनी बुरी तरह वायरल हुआ है.लेकिन सिर्फ यही वायरल हुआ, ऐसा न सोचो. इसके अलावा भी बैंक नोटों पर लिखने वालोंने अपना फ़न दिखाया है. ट्विटर तक पर लिखने वालों की क्रिएटिविटी को ज्यादा वर्डलिमिट मिलती है. पूरे 140. लेकिन नोट के उस गुच्ची से सफेद हिस्से पर लिखना रहताहै. वो भी एकदम प्रसिद्धि के लोभ लालच से मुक्त होकर. मतलब एक बार वो लिखा हुआ नोटहाथ से सरक गया तो कौन पूछने आता है कि ये डिजाइन किसका बनाया हुआ है. फिर भी ऐसीलिखा पढ़ी नोटों पर हुई है. देखो कैसे. 1. सबसे पहले तो सोनम गुप्ता का जवाब पढ़ो.सोनम के आशिक ने 10 के नोट पर लिखा था. सोनम ने बदला लिया 10 गुना खर्च करके. 100के नोट पर लिख दिया. अब लेओ मजा. 2. ये कोई कोड वर्ड है. बाबूलाल ने शायद ग्रेजुएशनकंप्लीट किया हो इस दिन. इकनॉमिक्स से बीए किया होगा. या सोशियॉलजी से. लेकिनअंग्रेजी में डिग्री लिखी है तो हो सकता है इसी में किया हो. या इस बीए का मतलब कुछऔर हो सकता है. क्या है, ये बाबूलाल जानें. 3. ये कोई संजय हैं. शायद फैजाबाद से.भौत जादे हैंडसम और डैशिंग आदमी हैं. पूछो हमको कइसे पता? अरे उन्होंने नोट पर लिखरखा है. ये देखो. फून नंबर भी दिया है. साथ में जरूरी बात भी लिखी है. कि ओनलीगर्ल्ज कॉल करें. 4. ये सन 8-9 की बात है. जब सर्दी पड़नी शुरू हुई. वैसे तो हर सालसर्दी पड़ती है इधर. लेकिन उस साल ज्यादा था. नहीं तो सोचो. जिसके जेब में नोट रहतेहैं उसके कितनी गर्मी रहती है. लेकिन नोट के गांधी जी खुद ठंड के मारे ऐसे हो गए तोसोचो सर्दी कितनी रही होगी. गेम ऑफ थ्रोन्स देखने वाले जोक पकड़ लेंगे. विंटर इजकमिंग. 5. सोनम के बाद सोनिया निशाने पर. सोनिया का हार्डकोर आशिक. खुलेआम नोट परलिखकर किस्सी की डिमांड कर रहा था. ये किस कालखंड की बात है ये आशिक कम लेखक नेनहीं लिखा. 6. ये सीरियस केस था. कश्मीर घाटी में हिंदुस्तानी करेंसी पर इस तरहस्टैंप लग रहे थे नोटों पर. 2014 के जुलाई-अगस्त की बात है. अलगाववादियों की साजिशथी ये. पाकिस्तानी मीडिया में ये जोर शोर से फैलाया जा रहा था. नीचे लगे नोट भी इसीमुहिम का नमूना हैं.--------------------------------------------------------------------------------ये भी पढ़ें: सोनिया से कौन मांग रहा है चुम्मा? समझ नहीं आता, हमने उर्जित पटेल कोगवर्नर बनाया है या सोनम गुप्ता को? बेवफाई पर सोनम गुप्ता का जवाब आया है इंटरनेटपर पहली बार सोनम गुप्ता की बेवफाई का सच