The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lawrence Bishnoi brother Anmol...

अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण पर सस्पेंस! अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा- 'नो कमेंट'

Lawrence Bishnoi के छोटे भाई Anmol Bishnoi के प्रत्यर्पण की ख़बर पर US State Department ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि ये मामला होमलैंड सुरक्षा विभाग और FBI के अधिकार क्षेत्र में आता है.

Advertisement
Anmol Bishnoi detained
अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण पर अमेरिकी विदेश विभाग ने कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है. (फ़ोटो - इंडिया टुडे/ANI)
pic
हरीश
19 नवंबर 2024 (Published: 08:58 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ़्तारी की ख़बरें आ रही हैं (Anmol Bishnoi held in US). बताया जा रहा है कि अमेरिका की कैलिफ़ोर्निया पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. इस बीच, अमेरिकी और भारतीय अधिकारियों द्वारा अनमोल के प्रत्यर्पण को लेकर भी चर्चा है. वहीं, अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने इस संभावित प्रत्यर्पण पर कॉमेंट करने से इनकार किया है. उनका कहना है कि ये मामला होमलैंड सुरक्षा विभाग और FBI के अधिकार क्षेत्र में आता है.

न्यूज़ एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक़, अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा,

अगर प्रत्यर्पण से जुड़े ख़बरों पर होमलैंड सुरक्षा विभाग और FBI कॉमेंट करे, तो बेहतर होगा. न कि विदेश विभाग. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि वो कॉमेंट करने से इनकार कर सकते हैं. लेकिन मैं तो ऐसी किसी चीज़ पर कॉमेंट नहीं करुंगा, क्योंकि ये मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आती.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी FBI के नई दिल्ली में मौजूद अधिकारियों ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से मुलाक़ात की है. और, इस दौरान अनमोल के निर्वासन/प्रत्यर्पण की संभावना पर चर्चा की. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अमेरिकी इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने अनमोल का एक ट्रैवल डॉक्यूमेंट जाली पाया गया. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया,

अमेरिकी अधिकारी अनमोल बिश्नोई से पूछताछ करेंगे. इसके बाद उसे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप के सिलसिले में पहले कनाडाई अधिकारियों को सौंपा जा सकता है. फिर भारतीय अधिकारियों को उसकी हिरासत मिल सकती है.

टेलीग्राफ़ की ख़बर के मुताबिक़, NIA के एक अधिकारी ने कहा,

हमें जानकारी मिली है कि उसे अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. हम आधिकारिक चैनलों के ज़रिए ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - लॉरेंस से ज्यादा टेढ़ी खीर है अनमोल बिश्नोई, गिरफ्तार हो भी गया तो भारत लाएंगे कैसे?

बताते चलें, अनमोल भारत में कई आपराधिक मामलों में वॉन्टेड है. जानकारी के मुताबिक़, 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और जून, 2024 में एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप अनमोल बिश्नोई पर हैं. बताया जाता है कि पिछले साल अनमोल बिश्नोई भारत से भागा था.

अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ़्तारी के बाद बिश्नोई गैंग के आपराधिक नेटवर्क में वो अहम नाम बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक़, अनमोल पर NIA द्वारा दर्ज दो मामलों के अलावा 18 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

वीडियो: लॉरेंस गैंग को लेकर अमेरिका ने भारत को भेजा अलर्ट, अनमोल बिश्नोई की बड़ी जानकारी मिली है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement