'आंख सेंकने जा रहे हैं...', CM नीतीश की 'महिला संवाद यात्रा' पर लालू यादव के आपत्तिजनक बोल
बिहार के CM Nitish Kumar की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर Lalu Yadav के बयान की JDU और BJP ने निंदा की है. BJP बोली- 'मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं लालू.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यव्यापी ‘महिला संवाद यात्रा’ 15 दिसंबर से प्रस्तावित है. सीएम नीतीश की इस यात्रा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आपत्तिजनक बयान दिया है. लालू यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश ये यात्रा अपना 'नैन (आंख) सेंकने' के लिए कर रहे हैं.
10 दिसंबर को पत्रकारों ने लालू यादव से नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा पर सवाल किया. इस पर लालू यादव ने कहा,
"अच्छा है जा रहे हैं तो... नैन (आंख) सेंकने जा रहे हैं."
ये पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 225 सीटें जीतेगा, RJD सुप्रीमो ने कहा,
"पहले आंख सेकें न अपना, जा रहे हैं आंख सेंकने."
ये भी पढ़ें- लैंड फॉर जॉब केस: लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को जमानत मिली
लालू यादव के इस बयान की JDU नेता केसी त्यागी ने निंदा करते हुए कहा,
"ऐसी वीभत्स टिप्पणी हमने कभी राजनीतिक क्षेत्र में नहीं सुनी. ये घटनाक्रम निंदा करने योग्य भी नहीं है. मैं सोनिया जी से लेकर ममता बनर्जी तक, सुप्रिया सुले से लेकर जो भी महिला नेता हैं INDIA गठबंधन की...उनसे कहना चाहता हूं कि वो इसकी कठोर निंदा करें."
बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने इस बयान को लेकर लालू यादव को ‘मानसिक रूप से बीमार’ बताते हुए कहा,
"लालू प्रसाद यादव का बयान अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है, ये बड़ी ही चिंता का विषय है. पहले हम लोग ये समझते थे कि वो शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन वे मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. उनको कोइलवर में इलाज कराने की जरूरत है."
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर से राज्यव्यापी 'महिला संवाद यात्रा' पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश अपनी सरकार के 7-संकल्प कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और महिलाओं के साथ बातचीत के जरिए लोगों की नब्ज टटोलेंगे. लालू यादव ने उनकी इसी यात्रा को लेकर विवादित टिप्पणी की है.
वीडियो: अनंत राधिका विवाह में शामिल हुए अखिलेश, लालू, ममता समेत विपक्ष के नेता क्यों ट्रोल हुए?