लालू यादव नौवीं बार RJD के अध्यक्ष बन गए हैं. आज उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पदके लिए नॉमिनेशन भरा था. शुक्रवार शाम तीन बजे तक नॉमिनेशन भरने की डेडलाइन थी. तीनबज गए. उनके अलावा और किसी ने पर्चा ही नहीं भरा और वो निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिएगए.