The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lalit modi reply to Rahul Gand...

राहुल गांधी को जिस केस में सजा हुई, उस पर ललित मोदी बोले- "अब UK में केस करूंगा"

ललित मोदी ने राहुल गांधी को धमकी दी.

Advertisement
Lalit Modi
राहुल गांंधी (इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
30 मार्च 2023 (Updated: 30 मार्च 2023, 19:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'मोदी सरनेम' के जिस मामले में राहुल गांधी को सजा हुई है उसको लेकर अब ललित मोदी का बयान आया है. ललित मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और उनके खिलाफ इंग्लैंड की कोर्ट में मुकदमा करने की धमकी दी है. ललित ने राहुल गांधी पर भड़ते हुए एक के बाद एक लंबे-लंबे ट्वीट किए. ललित ने लिखा-

मैं राहुल गांधी के हर सहयोगी को बार-बार ये कहते हुए देखता हूं कि मैं भगोड़ा हूं. क्यों? कैसे? और कब मुझे इसके लिए दोषी ठहराया गया? राहुल गांधी जो अब सिर्फ एक सामान्य नागरिक हैं और जितने भी विपक्षी नेता है उनके पास और कोई काम बचा ही नहीं है. या तो इनके पास गलत जानकारी है या फिर ये लोग सिर्फ बदले की भावना रखते हैं. मैंने फैसला लिया है कि मैं राहुल गांधी के खिलाफ यूके की अदालत में केस करूंगा. उम्मीद करता हूं कि वो मजबूत साक्ष्यों के साथ आएंगे. मैं उन्हें पूरी तरह मूर्ख बनते देखना चाहता हूं. आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा, सतीश शर्मा ये सभी गांधी परिवार के वफादार रहे हैं. कमलनाथ से पूछिए. सबके पास विदेशों में संपत्ति है. मैं सबका पता और फोटो भेज सकता हूं. भारत के लोगों को बेवकूफ नहीं समझना चाहिए. गांधी परिवार को लगता है कि वो देश पर राज करने के लिए बने हैं. जैसे ही देश में कड़े कानून बनेंगे मैं वापस आउंगा.

ललित में एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-

पिछले 15 सालों में ये साबित नहीं हुआ है कि मैंने एक भी पैसा लिया है. लेकिन जो सिद्ध हुआ है वो ये कि मैंने दुनिया को सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट दिया है. जिसने 100 बिलियन डॉलर बनाए हैं. कांग्रेस नेता को ये नहीं भूलना चाहिए कि 1950 के दशक की शुरुआत से ही मोदी परिवार ने उनके लिए और देश के लिए इतना कुछ किया है जिसकी वे कभी कल्पना भी कर सकते. मैंने भी जितना सपना देखा था उससे कहीं ज्यादा अधिक किया है. इसलिए घोटालेबाज बोलते रहें.

 

वीडियो: राहुल गांधी के पास बचने के 4 रास्ते, फिर भी चुप क्यों हैं? ऊपर की अदालतों में अपील क्यों नहीं की?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement