दाऊद से धमकी मिली, मैंने देश छोड़ दिया... ललित मोदी ने 14 साल बाद तोड़ी चुप्पी, सब बता दिया!
ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई बड़े दावे किए हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने बताया कि 2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने IPL के दूसरे सीजन पर बैन लगा दिया था. और क्या बोले ललित मोदी?
IPL के पूर्व चेयरमैन और BCCI के सदस्य रहे ललित मोदी (Lalit Modi) को भारत छोड़े लगभग 14 साल बीत चुके हैं. इस दौरान उन पर कई तरह के सवाल भी उठते रहे हैं. मसलन, ललित मोदी ने अचानक भारत क्यों छोड़ा? वो भारत से कितने पैसे लेकर गए? बगैरह-बगैरह. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई जबरदस्त खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप भी लगाए. ललित मोदी ने फेमस यूट्यूबर राज शमनी (Raj Shamani) के साथ हुए एक पॉडकास्ट में बताया कि 2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने IPL (Indian Premier League) के दूसरे सीजन पर बैन लगा दिया था. इसके बाद IPL का दूसरा सीजन भारत की बजाय साउथ अफ्रीका में खेला गया था.
‘IPL से हो सकता है चुनाव को नुकसान’राज शमनी के साथ हुए पॉडकास्ट में कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाते हुए ललित मोदी ने बताया,
“हमने भारत छोड़कर कभी दक्षिण अफ्रीका जाने के बारे में सोचा भी नहीं था. 2009 में लोकसभा चुनाव होने थे. कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया कि IPL किसी भी चीज से बड़ा है. IPL से चुनाव को नुकसान हो सकता है. इसलिए कांग्रेस सरकार ने BCCI को इजाजत नहीं दी. देश में जिन राज्यों में गैर-कांग्रेस की सरकार थी, वो अपने राज्य में IPL का आयोजन कराने के लिए सहमत थे. इसलिए हमने बीजेपी शासित राज्यों में IPL कराने का निर्णय लिया. हमें सुरक्षा के लिए BSF (सीमा सुरक्षा बल) की जरूरत थी. लेकिन कांग्रेस सरकार ने बीजेपी शासित राज्यों को BSF देने से मना कर दिया. भारत सरकार ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कोई मैच नहीं हो सकता.”
आगे उन्होंने बताया कि-
“इसके बाद BCCI एक मीटिंग बुलाती है. मैंने मीटिंग में कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हमें साउथ अफ्रीका या इंग्लैण्ड जाना होगा. कांग्रेस हम पर दवाब डाल रही थी कि हम वहां ना जाएं. मैंने कहा अगर IPL का दूसरा सीजन नहीं हुआ तो IPL खत्म हो जाएगा.”
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को जिस केस में सजा हुई, उस पर ललित मोदी बोले- "अब UK में केस करूंगा"
‘दाऊद ने दी थी जान से मारने की धमकी'राज शमनी के साथ हुए पॉडकास्ट में ललित मोदी ने देश छोड़ने पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा,
“मैंने देश छोड़ा. जब मुझे जान से मारने की धमकी मिली. शुरू में कोई कानूनी मामला नहीं था जिसकी वजह से मुझे देश छोड़ना पड़े. मुझे दाऊद इब्राहिम से जान से मारने की धमकी मिली थी. दाऊद इब्राहिम मेरे पीछे पड़ा था. क्योंकि वे मैच फिक्स करना चाहते थे. मेरे लिए मैच फिक्सिंग को लेकर कोई नीति नहीं थी. मेरे लिए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान बहुत जरूरी था और मुझे लगा कि खेल की एकता बहुत जरूरी है."
राज शमनी एक फेमस यूट्यूबर हैं. ललित मोदी के पहले उनके पॉडकास्ट में बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटी जैसे कंगना रनौत, दिलजीत दोसांझ और विक्की कौशल भी आ चुके हैं.
वीडियो: हरीश साल्वे की शादी में मौज करता दिखा भगौड़ा ललित मोदी, लोग राहुल गांधी को क्यों याद करने लगे?