UPSC 2020 के टॉपर शुभम कुमार. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में उनकी चर्चा होरही है. लेकिन साथ ही शुभम कुमार के नाम पर फेसबुक से लेकर ट्विटर तक कई अकाउंट बनगए हैं. ये खुद को UPSC टॉपर शुभम कुमार बता रहे हैं और धड़ाधड़ पोस्ट और ट्वीटठेले जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर असली वाले शुभम कुमार के बारे में जाननामुश्किल हो गया है. अपने नाम पर चल रहे फर्जी अकाउंट्स से शुभम भी परेशान हैं. जिससोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह नहीं हैं, वहां भी उनके नाम पर फर्जी अकाउंट चलाए जारहे हैं.शुभम के नाम पर क्या-क्या पोस्ट हो रहा है?ItsSubhamKumar नाम के ट्विटर हैंडल के 2300 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस ट्विटरहैंडल के बायो में लिखा है, Government official, Rank 1 UPSC CSE 2020#Upscresult2020. इस ट्विटर हैंडल से पहला ट्वीट 26 सितंबर को किया गया था.2344इस अकाउंट से किए गए कुछ ट्वीट्स देखिए.मेरे सीने में जो जख्म है वो जख्म नहीं फूलों के गुच्छे है हमें तो पागल ही रहने दोहम पागल ही अच्छे हैं।~ भगत सिंह#bhagatsingh#जयहिन्द🇮🇳 pic.twitter.com/q9YInzNgMd— Subham Kumar🇮🇳 (@ItsSubhamKumar) September 28, 2021अहंकार ही ऐसी दौड़ है जहां हर जीतने वाला हार जाता है! जय श्री राम 🙏#जय__हिन्द🇮🇳— Subham Kumar🇮🇳 (@ItsSubhamKumar) September 29, 2021शुभम के नाम पर एक और ट्विटर हैंडल चल रहा था. @Shubham9_IND. हालांकि अब यह मौजूदनहीं है. इसके फोलोअर्स भी 4 हजार से ज्यादा थे. इस हैंडल से किए गए कुछ ट्वीट केस्क्रीनशॉट देखिए.32 शुभम के नाम पर अब भी कई फेक अकाउंट मौजूद हैं. शुभम कुमार आईएएस नाम से सर्च करनेपर कई सारे अकाउंट्स आपको देखने को मिलेंगे.इन ट्विटर हैंडल से किए गए कुछ ट्वीट देखिए.ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी शुभम आईएएस के नाम से कुछ अकाउंट हैं. कुछ स्क्रीनशॉटदेखिए.हमें फेसबुक पर एक ही तरह के मिलते जुलते दो अकाउंट मिले.Fb2एक अकाउंट ऐसा मिला जिसका प्रोफाइल लॉक था.Fb33शुभम का क्या कहना है?शुभम ने आजतक से बातचीत में कहा, एक दिन पहले मैंने ट्विटर पर अकाउंट बनाया था.जिसकी आईडी है @SHUBHAMKR_IAS. जहां पर ऑलमोस्ट 3500 फॉलोअर्स हैं. वो मेरा सहीअकाउंट है. इसके अलावा ट्विटर पर एक और अकाउंट है जिसके 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्सहैं. लेकिन वो मेरा अकाउंट नहीं है. फेसबुक पर भी काफी सारे पेज हैं, यू ट्यूब परचैनल हैं. लेकिन वहां पर मेरा अकाउंट है ही नहीं. इस पर आपको ध्यान देना है कि येमैं नहीं हूं, जो इसके चला रहा है. इससे बचना है. जो भी पब्लिसिटी हो रही है, वोमैं नहीं, कोई और कर रहा है.Hello everyone. I’m Shubham Kumar, AIR 1 CSE 2020. This is my personal account.All other accounts in my name is fake.— SHUBHAM KUMAR (@SHUBHAMKR_IAS) September 26, 2021शुभम ने अपने ट्विटर हैंडल से खबर लिखे जाने तक सिर्फ एक ट्वीट किया था. 26 सितंबरके ट्वीट में उन्होंने बताया था कि ये उनका पर्सनल अकाउंट है. उनके नाम पर चल रहेअन्य अकाउंट फेक हैं. शुभम सिर्फ 4 लोगों को फोलो करते हैं.