कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा, जिसकी गुरुग्राम के होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई?
मॉडलिंग, गैंगस्टर से रिश्ता, जेल और ज़मानत: गुरुग्राम के होटल में मारी गई दिव्या पाहुजा की कहानी. मर्डर करने वाले का आरोप है कि दिव्या अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी. साल 2016 में दिव्या को मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर संदीप गाडोली के कथित फेक एनकाउंटर केस में पकड़ा था. जानिए दिव्या की पूरी कहानी.
गुरुग्राम के एक होटल में 2 जनवरी को एक महिला की हत्या हो जाती है. पता चलता है कि वो महिला मॉडल रही है. ये भी सामने आता है कि ये महिला मुंबई की भायखला जेल में थी. लगभग साढ़े सात साल पहले उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामला, हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली के ‘फेक एनकाउंटर’ का था. ये महिला पिछले साल जुलाई में जमानत पर जेल से बाहर आई थी. हम बात कर रहे हैं दिव्या पाहुजा की. दिव्या पाहुजा मर्डर केस में एक के बाद एक हैरान करने वाली बातों का खुलासा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के होटल में मालिक के साथ पहुंची मॉडल की हत्या, शव ले जाते दिखे 3 लोग
दिव्या को क्यों मारा? मुख्य आरोपी ने बतायापुलिस ने दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में अब तक तीन आरोपियों को पकड़ा है. मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह उसी ‘होटल सिटी पॉइंट’ का मालिक है, जहां दिव्या की हत्या हुई. आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक अभिजीत सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि दिव्या पाहुजा उसे ब्लैकमेल कर रही थी. दिव्या के पास उसकी अश्लील तस्वीरें थीं. हत्या के आरोपी अभिजीत के मुताबिक इन तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर दिव्या अक्सर उससे पैसे लेती थी.
अभिजीत ने पुलिस से कहा कि कुछ दिनों से दिव्या ज्यादा पैसों की मांग कर रही थी. 2 जनवरी को वह दिव्या को लेकर होटल पहुंचा, वहां उसने दिव्या से वो तस्वीरें डिलीट करने को कहा. उसने दिव्या से उसके मोबाइल का पासवर्ड मांगा. दिव्या ने पासवर्ड नहीं बताया, तो उसने दिव्या को गोली मार दी.
इस पूरे मामले में दिव्या के परिवार ने गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ होने का भी आरोप लगाया है. गैंगस्टर संदीप गाडोली के 'एनकाउंटर' मामले में ही मुंबई पुलिस ने दिव्या को साल 2016 में गिरफ्तार किया था.
मुंबई में कैसे मारा गया था गैंगस्टर संदीप गाडोली?गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा की साल 2015 में गैंगस्टर संदीप गाडोली से मुलाकात हुई थी. उस दौरान दिव्या मॉडलिंग करती थीं. मुलाकात के बाद गैंगस्टर संदीप गाडोली दिव्या को पसंद करने लगा और दोनों का रिश्ता शुरू हो गया.
आजतक के नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2016 में संदीप गाडोली दिव्या के साथ मुंबई पहुंचा था. गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच संदीप गाडोली का पीछा कर रही थी. 7 फरवरी की सुबह क्राइम ब्रांच की टीम उस होटल पहुंची,जहां संदीप और दिव्या रुके थे. क्राइम ब्रांच ने संदीप को सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन संदीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी फायरिंग की और इस दौरान संदीप को कई गोलियां लग गईं. संदीप गाडोली को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी.
गैंगस्टर के ‘एनकाउंटर’ केस में दिव्या का नामसंदीप गाडोली के परिवार ने गुरुग्राम पुलिस पर ‘फेक एनकाउंटर’ का आरोप लगाया था. मामला कोर्ट पहुंचा था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. इसमें सामने आया कि मॉडल दिव्या पाहुजा अपनी और संदीप गाडोली की लोकेशन सोशल मीडिया पर शेयर करती चल रही थी. इसी लोकेशन को ट्रेस करते-करते गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंची और बिना मुंबई पुलिस को सूचना दिए एनकाउंटर को अंजाम दिया.
संदीप की बहन सुदेश कटारिया ने इस मामले में दिव्या पाहुजा, दिव्या की मां सोनिया और संदीप के दुश्मन गैंगस्टर बिंदर गुर्जर की मिलीभगत का आरोप लगाया था. मुंबई पुलिस ने 14 जुलाई, 2016 को दिव्या पाहुजा और सोनिया पाहुजा को गिरफ्तार किया था. साथ में, हरियाणा पुलिस के उन अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया, जिन पर मुंबई के होटल में ‘फेक एनकाउंटर’ में संदीप गाडोली की हत्या का आरोप था. साल 2016 में जब दिव्या को गिरफ्तार किया गया था, तब उनकी उम्र 18 साल थी. वो बी.कॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं.
मुंबई पुलिस ने जो चार्जशीट दायर की थी उसमें कहा गया कि दिव्या अपनी मां को कोड वर्ड्स के जरिए संदीप के एनकाउंटर से पहले उसकी सारी जानकारी दे रही थीं. दिव्या पाहुजा 2016 से 2023 में जमानत पर रिहा होने तक भायखला महिला जेल में रहीं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2017 में एक सुनवाई के दौरान, दिव्या पाहुजा कोर्ट के सामने रो पड़ी थीं. कहा था कि वह पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच फंस गई हैं.
पिछले साल जुलाई में बेल पर जेल से हुई रिहाईदिव्या की मां सोनिया पाहुजा को साल 2019 में जमानत मिल गई थी. दिव्या पाहुजा भी जमानत की अर्जी डालती थीं, जिसे खारिज कर दिया जाता था. पांच बार जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिछले साल दिव्या को जमानत दी.
गुरुग्राम पुलिस के DCP क्राइम विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दिव्या पाहुजा 25 जुलाई, 2023 को जमानत पर जेल से रिहा हुई. उन्होंने कहा कि दिव्या जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के कहने पर अभिजीत सिंह से मिली. वही बिंदर गुर्जर, जिसके साथ दिव्या की मिलीभगत का आरोप संदीप गाडोली की बहन ने लगाया था. DCP के मुताबिक आरोपी अभिजीत सिंह का कहना है कि दिव्या ने गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से उसकी बात कराई थी. दिव्या और अभिजीत सिंह तीन महीनों से टच में थे. दोनों लिव-इन पार्टनर के तौर पर साथ रहने लगे थे. आरोपी अभिजीत का कहना है कि इसी दौरान दिव्या ने उनके अश्लील वीडियोज बनाएं और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें- 'दिव्या पाहुजा अश्लील फोटो के बदले कर रही थी ब्लैकमेल?' आरोपी ने पुलिस को ये क्या बता दिया