The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kerala man died after choking ...

कम्पटीशन जीतने के लिए खूब इडली खाई, गले में अटकी, और फिर सबके सामने मौत हो गई

Kerala News: 14 सिंतबर को ओणम उत्सव पर वहां खाने का कम्पटीशन रखा गया था. इस प्रतियोगिता के दौरान इडली खाने के बाद दम घुटने से सुरेश की मौत हो गई. खाते समय हुआ क्या था? रसगुल्ला खाने पर भी एक शख्स की मौत हुई थी.

Advertisement
kerala man died after choking on idlis onam festival eating competition walayar case viral
पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है (सांकेतिक फोटो- AI)
pic
ज्योति जोशी
15 सितंबर 2024 (Updated: 15 सितंबर 2024, 11:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल में ज्यादा खाना खाने वाले कम्पटीशन के दौरान एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है (Man dies Choking on Idli Kerala). मृतक की पहचान 49 साल के सुरेश के तौर पर हुई है. कम्पटीशन में जीतने के चक्कर में सुरेश के गले में खाना इस तरह अटका कि उनका दम घुटने लगा और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना वालयार शहर के पास की है. पुलिस ने बताया कि 14 सिंतबर को ओणम उत्सव पर वहां खाने का कम्पटीशन रखा गया था. इस प्रतियोगिता के दौरान इडली खाने के बाद दम घुटने से सुरेश की मौत हो गई. खबर है कि कम्पटीशन एक स्थानीय क्लब ने ऑर्गेनाइज करवाया था. पुलिस ने कहा,

प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान एक साथ ज्यादा इडली खाने से सुरेश का गला घुट गया. कंपीटीशन में आए दर्शकों ने उसे बचाने की कोशिश की और किसी तरह इडली निकाली. हालांकि, नजदीकी अस्पताल में ले जाने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई.

वालयार पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- टेबल पर बैठकर खाना खा रहा था, अचानक गिरा और मौत हो गई!

रसगुल्ला खाते वक्त जान चली गई

पिछले दिनों इस तरह का एक मामला झारखंड से भी सामने आया था. पूर्वी सिंहभूम जिले में रसगुल्ला खाते वक्त एक युवक की जान चली गई थी. मृतक के परिवार ने बताया कि वो बिस्तर पर लेटे मोबाइल पर गेम खेलते हुए रसगुल्ला खा रहा था. अचानक वो तड़पने लगा, उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

ये घटना मालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया गांव की है. 16 साल का अमित 18 अगस्त को ओडिशा में रहने वाले अपने चाचा को रिसीव करने गालूडीह रेलवे स्टेशन गया था. वापसी के वक्त अमित चाचा के कहने पर दुकान से रसगुल्ला खरीद कर घर लौटा. घर पहुंचते ही उसने सबको रसगुल्ला बांटा. फिर अमित खुद भी दूसरे कमरे में जाकर रसगुल्ला खाने लगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक उसके गले में रसगुल्ला फंस गया. थोड़ी देर में ही उसे बेचैनी महसूस हुई और सांस लेने में परेशानी होने लगी. घरवाले उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि उसकी दम घुटने के कारण मौत हो गई.

वीडियो: सेहतः खाना गले में अटकने की कहीं ये वजह तो नहीं!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement