The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kerala bomb blast police calle...

केरल बम ब्लास्ट के आरोपी डोमिनिक मार्टिन को पुलिस 'ब्रिलियंट माइंड' क्यों बता रही?

29 अक्टूबर को हुए इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. इनमें दो महिलाएं और 12 साल की बच्ची शामिल है. 5 लोगों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
Kerala bomb blast acccused martin (Photo- India Today/AP)
डोमिनिक मार्टिन (फोटो- एपी/इंडिया टुडे)
pic
मानस राज
1 नवंबर 2023 (Published: 23:15 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के कलामसेरी में आयोजित एक धार्मिक इवेंट में ब्लास्ट करने के आरोपी डोमिनिक मार्टिन को पुलिस बहुत प्रतिभाशाली बता रही है. उससे बातचीत के आधार पर केरल पुलिस ने बताया है कि डोमिनिक ‘असाधारण बुद्धि’ वाला व्यक्ति है. वो कतर में मोटी कमाई वाली नौकरी छोड़कर भारत लौटा है.

बीती 29 अक्टूबर को हुए इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. इनमें दो महिलाएं और 12 साल की बच्ची शामिल है. 5 लोगों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. ये धमाका कलामसेरी के जामरा कन्वेंशन सेंटर में हुआ था, जहां ईसाइयों से जुड़े एक समुदाय यहोवा विटनेस का कार्यक्रम चल रहा था. रविवार को इस कार्यक्रम का आखिरी दिन था. आरोप है कि डोमिनिक ने वहां पहुंच कर कई बम धमाके किए.

धमाके का आरोपी डोमिनिक मार्टिन

धमाके के बाद डोमिनिक खुद ही पुलिस के पास पहुंचा और बताया कि उसने इस हमले को अंजाम दिया है. ये भी कहा कि वो यहोवा विटनेस की विचारधारा को गलत मानता है. उसने पुलिस को बम बनाने में इस्तेमाल किए गए सभी सामान मसलन, पेट्रोल, बैट्री, वायर और अन्य सामानों के बिल भी सौंपे. पुलिस की पूछताछ की कड़ी में अब बताया गया है कि डोमिनिक का दिमाग बहुत तेज है.

पुलिस ने बताया 'ब्रिलियंट माइंड'

केरल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हालांकि डोमिनिक के सरेंडर करने के बाद से चीजें काफी हद तक साफ हो चुकी हैं. मंगलवार को मामले की जांच कर रही SIT डोमिनिक को अथानी स्थित उसके घर पर ले गई. बताया गया कि मार्टिन ने यहीं बमों को असेंबल किया था. पुलिस की स्पेशल टीम ने मार्टिन के अपराध करने के तरीकों को जाना. उसके मुताबिक इसी दौरान उसे मार्टिन की ‘असाधारण बुद्धि’ और उसके 'मेहनती' (Exceptional Intelligence and diligence) होने का पता चला.

इंडिया टुडे से जुड़ीं ऐश्वर्य डाखोरे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस बात से हैरान है कि डोमिनिक मार्टिन ने इस ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए खाड़ी देश (Gulf Country) में एक हाई सैलरी वाली जॉब छोड़ दी. उसने बताया कि मार्टिन को इलेक्ट्रॉनिक्स की काफी जानकारी है. कोर्ट में जब मार्टिन से पूछा गया कि क्या उसे कोई वकील चाहिए, तो उसने इनकार कर दिया. उसने कहा कि वो अपना केस खुद लड़ेगा जिससे उसे अपने विचारों को व्यक्त करने का मौका मिले.

IED, रिमोट का इस्तेमाल

ब्लास्ट में इस्तेमाल की हुई सभी चीजों के बिल मार्टिन ने पुलिस को दे दिए हैं. पुलिस का कहना है कि इन बिल्स से उसके खिलाफ केस में मदद मिलेगी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोटक एक टिफिन में रखा हुआ था. केरल पुलिस ने बताया कि उसे कुछ विजुअल्स मिले हैं जिसके आधार पर लगता है कि डोमिनिक ने रिमोट कंट्रोल से IED ब्लास्ट को अंजाम दिया था.

फेसबुक लाइव में डोमिनिक मार्टिन

डोमिनिक मार्टिन ने बम विस्फोट के बाद अपने फेसबुक से लाइव किया था. इसमें उसने ब्लास्ट के पीछे की अपनी मंशा बताई. लाइव वीडियो में मार्टिन ने कहा था कि वो इसकी जिम्मेदारी लेता है. आरोपी ने माना कि उसने ही बम विस्फोट को अंजाम दिया था. मार्टिन ने ये भी कहा कि यहोवा विटनेस के साथ उसने 16 साल तक काम किया और उसे गंभीरता से नहीं लिया. लाइव वीडियो में मार्टिन ने आगे कहा था कि उसे छह साल पहले एहसास हुआ कि ये एक ऐसा संगठन है जो गलत रास्ते पर है, राष्ट्र-विरोधी विचार सिखाता है.

(यह भी पढ़ें: केरल: ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए एक व्यक्ति ने सरेंडर किया, अब तक क्या-क्या पता चला?)

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement