The Lallantop
Advertisement

केन्या की राजधानी में भीषण आग लगी, 2 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

केन्या रेड क्रॉस ने गैस ब्लास्ट से आग लगने की जानकारी दी है.

Advertisement
Kenya nairobi glas blast
गैस के ट्रक में लगी आग आबादी के इलाके तक पहुंच गई (फोटो सोर्स- AFP)
2 फ़रवरी 2024
Updated: 2 फ़रवरी 2024 11:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केन्या (kenya) की राजधानी नैरोबी (nairobi) में गैस ब्लास्ट (Gas explosion) के बाद भीषण आग लग गई. केन्या रेड क्रॉस ने बताया है कि 1 जनवरी की रात हुए इस हादसे में कम से कम 300 लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है. घायलोंं को इलाज के लिए शहर के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

आग कैसे लगी?

केन्याई सरकार के प्रवक्ता इसाक माइगुआ मावौरा ने X पर बताया कि गुरुवार रात को राजधानी नैरोबी के दक्षिण-पूर्व इलाके में एम्बाकासी नेबरहुड में आग लग गई. उन्होंने कहा,

"एक लॉरी (ट्रक) गैस से भरी हुई थी, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर अज्ञात है. अचानक लॉरी में विस्फोट हो गया. जिससे आग लग गई और दूर तक फ़ैल गई. जिसके चलते आग ने कई और गाड़ियों और कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज को नुकसान पहुंचाया है. कई छोटे और बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं."

उन्होंने आगे कहा,

"दुख की बात है कि नेबरहुड की आवासीय इमारतों में भी आग लग गई. हादसा देर रात हुआ इसलिए बड़ी तादाद में लोग घरों के अंदर थे."

AFP के मुताबिक, नैरोबी के स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह करीब 6:30 बजे तक आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी. शहर के बाहरी इलाके में आग से काले धुएं के बड़े-बड़े गुबार निकलते देखे गए हैं. 
वहीं केन्या रेड क्रॉस ने सोशल मीडिया साइट X एक्स पर हादसे की जानकारी देते हुए कहा,

"कई रिस्पॉन्स यूनिट्स ने ठोस कार्रवाई करते हुए, 271 लोगों को नैरोबी की हेल्थ फैसिलिटीज तक पहुंचाया है. जबकि 27 लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया."

इस खबर से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां आते ही हम आपको अपडेट कर देंगे.
 

वीडियो: लखनऊ: जिस होटल में आग लगी थी, अब उसपर चलेगा बुलडोजर!

thumbnail

Advertisement

Advertisement