The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kaushal Chaudhary and Bambiha ...

कोर्ट के बाहर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी का मर्डर, बंबीहा गैंग ने फ़ेसबुक पर लिखा, "आगे देखो.."

नागौर कोर्ट के बाहर हरियाणा गैंगस्टर संदीप सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
Gangster Sandeep Sethi murder Nagaur Shootout
संदीप बिश्नोई (फाइल फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
20 सितंबर 2022 (Updated: 20 सितंबर 2022, 11:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के नागौर में गैंगस्टर संदीप बिश्नोई (सेठी) की हत्या कर दी गई. इसमें कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग का नाम आ रहा है. सोशल मीडिया पर इनके नाम पर संदीप बिश्नोई की हत्या की जिम्मेदारी ली जा रही है. ये लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के विरोधी हैं. 

सोमवार, 19 सितंबर को नागौर कोर्ट के बाहर हरियाणा गैंगस्टर संदीप सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. संदीप सेठी को एक केस में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. इस दौरान कार सवार बदमाशों ने नौ राउंड फायरिंग की, जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. 

दविंदर बंबीहा नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया

आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग ने इस शूटआउट को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया है. दविंदर बंबीहा नाम के फेसबुक अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा गया,

अभी तो आए हैं, देखो क्या-क्या होता है…

 

Davinder Bambiha facebook post
दविंदर बंबीहा नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग के लीडर दविंदर के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट यानी UAPA के तहत FIR दर्ज की गई है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस और NIA कर रहे हैं. हाल ही में कौशल चौधरी और दविंदर के ठिकानों पर NIA ने छापे भी मारे थे. 

फिलीपींस में हुई थी बंबीहा गैंग के एक गैंगस्टर की हत्या

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इतना ही नहीं, अगस्त में भारत के बाहर फिलीपींस में बंबीहा गैंग के एक गैंगस्टर मनदीप की हत्या हुई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी भी गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली थी.

बंबीहा गैंग के गैंगस्टर मनदीप की हत्या के बाद Official Goldy Brar नाम के फेसबुक अकाउंट पर एक ऑडियो आया था. ऑडियो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार दीपक मुंडी के नाम से जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि 'जो हाल मूसेवाला का हुआ, वही इन सबका होगा'. साथ ही कहा गया था कि कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग को मारकर इस तरह बदला लिया जाएगा, जो इतिहास में दर्ज होगा. 

अब दिनदहाड़े गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की हत्या के बाद एक बार फिर से गैंगवॉर की आशंका बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये बंबीहा गैंग का पहला पलटवार है.

वीडियो- सिद्धू मूसेवाला का मर्डर किसने किया, लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने यह बताया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement